जयपुर: जामडोली क्षेत्र में पेड़ पर लटके मिले युवक-युवती के शव, इलाके में फैली सनसनी

जयपुर: जामडोली क्षेत्र में पेड़ पर लटके मिले युवक-युवती के शव, इलाके में फैली सनसनी

राजधानी जयपुर में शनिवार को प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक और युवती के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना कानोता थाना इलाका स्थित जामडोली की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने युवक-युवती के शव को पेड़ से उतारा और उनकी शिनाख्त कराई।

जयपुर। राजधानी जयपुर में शनिवार को प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक और युवती के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना कानोता थाना इलाका स्थित जामडोली की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने युवक-युवती के शव को पेड़ से उतारा और उनकी शिनाख्त कराई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक युवक का नाम शंकर लाल मीणा है और युवती का नाम सीता बैरवा है। दोनों कोटखावदा थाना इलाके के रहने वाले हैं।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवती काफी समय से घर से गायब थी। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था, लेकिन आज सुबह जामडोली के जंगलों में ग्रामीणों को दोनों के शव पेड़ पर लटकते दिखाई दिए तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया पुलिस इस आत्महत्या के प्रकरण को प्रेम प्रसंग की नजर से देख रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के परिजन उनके प्रेम प्रसंग के खिलाफ थे और इसके चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Post Comment

Comment List