चोरी हुई कारें कायलाना रोड़ स्तिथ गैराज से हुई बरामद
चोरी हुई दो कारें जोधपुर के कायलाना रोड स्थित एक गैराज से बरामद हुई
देश की राजधानी नई दिल्ली के विजय नगर क्षेत्र से चोरी हुई दो कारें जोधपुर के कायलाना रोड स्थित एक गैराज से बरामद हुई है। यहां गैराज में गाडिय़ों की नंबर प्लेटें बदले जाने के साथ इंजन चेसिस नंबर घिसे जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा है। मगर दो बदमाश भागने में सफल हो गए। पुलिस अब इनकी भी तलाश में लगी है। गैराज से दो कारें जब्त करने के साथ पकड़े गए अभियुक्त से पता लगा कि उसने दो और गाडिय़ों को चुराकर लोहावट में बेचा है। पुलिस अब इनकी भी तलाश में लगी है।
जोधपुर | देश की राजधानी नई दिल्ली के विजय नगर क्षेत्र से चोरी हुई दो कारें जोधपुर के कायलाना रोड स्थित एक गैराज से बरामद हुई है। यहां गैराज में गाडिय़ों की नंबर प्लेटें बदले जाने के साथ इंजन चेसिस नंबर घिसे जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा है। मगर दो बदमाश भागने में सफल हो गए। पुलिस अब इनकी भी तलाश में लगी है। गैराज से दो कारें जब्त करने के साथ पकड़े गए अभियुक्त से पता लगा कि उसने दो और गाडिय़ों को चुराकर लोहावट में बेचा है। पुलिस अब इनकी भी तलाश में लगी है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व भुवन भूषण यादव ने बताया कि शहर में बढ़ते वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की स्पेशल टीमों को लगाया गया है। शुक्रवार को सीएसटी प्रभारी एएसआई प्रकाश राम को मुखबिरी सूचना मिली कि प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र मेें कायलाना रोड स्थित एक हैण्डलूम के पास आए गैराज में चोरी की गाडिय़ों के साथ कुछ लोग मिल सकते है। इस पर सीएसटी प्रभारी एएसआई प्रकाशराम ने मय जाब्ते एवं प्रतापनगर सदर पुलिस के साथ मिलकर गैराज पर दबिश दी। तब वहां एक कार में बैठे शख्स लोहावट के जाटावास निवासी रामनिवास उर्फ रमेश पुत्र लाबूराम जाट को पकड़ा गया। उसके पास में दो अन्य युवक भी एक कार में मिले। मगर वे पुलिस को देखकर भाग निकले।
Related Posts
Post Comment
Latest News

04 Oct 2023 21:16:28
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कूड़ा हटाने के काम में तेजी लाने के लिए एक...
Comment List