नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर सेमिनार सम्पन्न
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्याख्यान दिया
सेमिनार में मुख्य अतिथि जगतगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. रामसेवक दुबे ने मातृभाषा पर जोर देते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्याख्यान दिया।
जयपुर। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय सेमिनार नेशनल एजुकेशन पॉलिसी इन इंडिया: ट्रांसफॉर्मिंग एजुकेशन फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर सम्पन्न हुई। बीएसएन कॉलेज, सांगानेर एवं स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, रूपनगढ़ व सावित्री बाई फुले एकेडमिक रिसर्च एवं सोशल डवलपमेंट संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हुई। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि जगतगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. रामसेवक दुबे ने मातृभाषा पर बल देते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्याख्यान दिया।
इस मौके पर सेमिनार के संरक्षक डॉ. प्रकाश चन्द्र खुल्वे व डॉ. बीएल देवेन्दा, डॉ. कमल किशोर सैनी, छवि सैनी, डॉ. रेनू, डॉ. प्रेम सोनवाल, डॉ. सरोज जांगिड़, प्रो. विनोद चंद्र सहित अन्य लोगों ने नई शिक्षा के उद्देश्यों, जरूरतों और शोध के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Comment List