इधर कचरे का ढेर, उधर डेंगू का कहर

नए कोटा में मेन रोड पर लगे कचरे के ढेर, दुर्गंध के साथ ही पनप रहे मच्छर

इधर कचरे का ढेर, उधर डेंगू का कहर

स्थानीय लोगों के अलावा स्टूडेंट व दुकानदार सभी गंदगी व कचरे से परेशान हैं।

कोटा। शहर में दो नगर निगम होने व करीब तीन हजार से अधिक सफाई कर्मचारियों के बावजूद मेन रोड पर जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इन कचरे के ढेर में मच्छर पनप रहे हैं जो डेंगू का कहर बनकर लोगों को न केवल बीमार कर रहे हैं वरन् जान लेवा तक साबित हो रहे हैं। नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण में घरों व दुकानों का कचरा सड़क पर नहीं डले। इसके लिए घर-घर कचरा संग्रहण किया जा रहा है। कोटा दक्षिण के सभी 80 वार्ड में दो-दो और कोटा उत्तर के 70 वार्डों में तीन-तीन टिपर लगे हुए हैं। उसके बाद भी हालत इतनी अधिक खराब है विशेष रूप से नए कोटा के कोचिंग क्षेत्र व पॉश कॉलोनी तक में जहां मेन रोड पर ही कचरे के ढेर लगे हुए हैं।  वर्तमान में डेंगू का सबसे अधिक कहर नए कोटा के तलवंडी व जवाहर नगर क्षेत्र में ही है। उसके बाद भी यहां कचरे की हालत यह है कि समय पर नहीं उठ रहा है। जिससे सड़क किनारे कचरे के ढेर न केवल दुर्गंध फेला रहे हैं वरन् बरसात होने से उनमें पानी भरने पर मच्छर भी पनप रहे हैं। यही मध्छर लोगों को काटकर उन्हें डेंगू पीड़ित बना रहे हैं।  तलवंडी चौराहा जहां पहले उड़िया बस्ती थी उस जगह मेन रोड पर ही कचरे का ढेर लगा हुआ है। यहां दुकानें व फास्ट फूट समेत खाने-पीने के ठेले भी लगे हुए हैं। जहां बड़ी संख्या में कोचिंग विद्यार्थी व आमजन खाने-पीने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में वे अपने साथ बीमारी भी लेकर जा रहे हैं। इसी तरह से जवाहर नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर क्षेत्र  जो कि कोचिंग एरिया है। यहां कोचिंग के साथ ही बड़ी संख्या में हॉस्टल बने हुए हैं। उनके बीच में मेन रोड पर कचरे का ठेर लगा हुआ है। स्थानीय लोगों के अलावा स्टूडेंट व दुकानदार सभी गंदगी व कचरे से परेशान हैं। 

धानमंडी पोस्ट आॅफिस के बाहर भी ढेर
वैसे तो शहर में जगह-जगह पर कचरे के ढेर देखे जा सकते हैं। लेकिन सबसे अधिक खराब हालत नई धानमंडी पोस्ट आॅफिस के पास है।  यहां डाकघर के पास ही मेन रोड पर कचरा पाइंट बनाया हुआ है। जिससे वहां दिनभर कचरे का ढेर लगा रहता है। ऐसे में यहां दुकानदारों के साथ ही डाकघर में आने वाले भी बीमारी लेकर जा रहे हैं। इससे कुछ दूरी पर मंडी का कचरा व सब्जी का ढेर लगा हुआ है। जिसके सड़ने से वहां मवेशी तो दिनभर मुंह मारते ही रहते हैं। मच्छर भी लोगों को बीमार कर रहे हैं। 

निगम कर्मचारियों का ध्यान ही नहीं
तलवंडी की सहवरित पार्षद अमोलक देवी का कहना है कि तलवंडी चौराहे पर कचरा पाइंट बनाया हुआ है। जहां से रोजाना कचरा उठाने के लिए कह रखा है। लेकिन निगम के कर्मचारी ध्यान ही नहीं देते। जिससे समय पर कचरा नहीं उठने से वह बीमारी का घर बन रहा है।  कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि जवाहर नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर में न केवल कचरे के ढेर लगे हुए हैं। वरन् नालियां तक जाम हैं। जिनका गंदा पानी सड़कों पर आ रहा है। मलेरिया व डेंगू का कहर होने के बाद भी यहां सफाई नहीं हो रही है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। 

सफाई व छिड़काव लगातार जारी
नगर निगम कोटा दक्षिण की स्वास्थ्य अधिकारी रिचा गौतम ने बताया कि मलेरिया व डेंगू न फेले इसके लिए सभी जगह पर नियमित सफाई के साथ ही एमएलओ का छिड़काव भी किया जा रहा है।  निगम की ओर से बड़ी मशीनों के अलावा हाथ मशीनों से भी फोगिंग करवाई जा रही है। चिकित्सा विभाग व आमजन से शिकायत मिलने पर भी तुरंत सफाई व छिटÞकाव कराया जा रहा है। कचरा पॉइंट होने से वहां कचरा डाला जा रहा है। मेन रोड से कचरा पाइंट ही हटाने का प्रयास किया जा रहा है। 

Read More भाजपा ने किए थो बड़े मगरमच्छ पकड़ने के वादे : लोगों को भ्रमित कर के वोट लेना जानते हैं, डोटासरा ने कहा- अब जेल भेजने की दे रहे धमकी 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प