
अवलोकित और रित्विका ने जीते एकल खिताब
पुरुष वर्ग के फाइनल में अवलोकित ने लक्ष्य ग्वाला को सीधे सेटों में 11-2, 12-10, 11-5 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया, वहीं महिला वर्ग के फाइनल में रित्विका सिंह ने याशी जैन को चार सेट के मुकाबले में 11-8, 7-11, 11-5, 11-6 से शिकस्त दे खिताब अपने नाम किया।
खेप्र/नवज्योति,जयपुर। अवलोकित सिंह और रित्विका सिंह बुन्देला ने सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित राजस्थान स्क्वैश एकेडमी में रविवार को संपन्न कुन्दनमल जैन मेमोरियल राजस्थान स्क्वैश चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीत लिया।
लक्ष्य को सीधे सेटों में हराया
पुरुष वर्ग के फाइनल में अवलोकित ने लक्ष्य ग्वाला को सीधे सेटों में 11-2, 12-10, 11-5 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया, वहीं महिला वर्ग के फाइनल में रित्विका सिंह ने याशी जैन को चार सेट के मुकाबले में 11-8, 7-11, 11-5, 11-6 से शिकस्त दे खिताब अपने नाम किया। राजस्थान स्क्वैश एकेडमी के खिलाड़ियों कुल 11 खिताब अपने नाम किए। समापन समारोह में विधायक अशोक लाहोटी, प्रतियोगिता के टाइटल स्पॉसर महेन्द्र जैन, स्क्वैश रैकेट फेडरेशन आॅफ इंडिया की उपाध्यक्ष सुरभि मिश्रा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। विभिन्न आयु वर्ग के फाइनल मैचों के परिणाम- अंडर-9 लड़कों के फाइनल में युवान वर्मा ने हिमांक बत्रा को 3-1 से और बालिका वर्ग में इनाया अन्द्रावी ने गौरवी अजमेरा को 3-0 से हरा खिताब जीता। अंडर-11 लड़कों के फाइनल में प्रभव बाजोरिया ने धारिया गोगिया को 3-0 से और बालिका वर्ग में दिव्यांशी जैन ने शाश्वी रमन को 3-0 से हराया। अंडर-13 बॉयज फरीद अन्द्रावी ने अविरल गुप्ता को 3-0 से और गर्ल्स में गौरी जायसवाल न अदित्री भट्टाचारजी को 3-0 से पराजित किया। अंडर-15 बॉयज फाइनल में सुभाष चौधरी ने गर्वित कोठारी को 3-0 से और गर्ल्स में छवि सारण ने लावण्या सोढानी को 3-0 से शिकस्त दी। अंडर-17 बॉयज में उदित मिश्रा ने दर्श चौधरी (रिटायर) को और गर्ल्स में रित्विका सिंह बुन्देला ने नित्या अग्रवाल को 3-0 हरा खिताब जीता।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List