आवासन मंडल की भर्ती के लिए 70.69 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
परीक्षा केन्द्रों के लिए 9528 लेटर जारी किए गए थे
पहली पारी के लिए प्रदेश के कुल 62 परीक्षा केन्द्रों के लिए 9528 लेटर जारी किए गए थे, जिसमें से 6731 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल की सीधी भर्ती परीक्षा के लिए दोनों पारियों को मिलाकर कुल 70.69 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 19 हजार 347 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए, जिसमें से 13 हजार 678 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहली पारी के लिए प्रदेश के कुल 62 परीक्षा केन्द्रों के लिए 9528 लेटर जारी किए गए थे, जिसमें से 6731 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
दूसरी पारी के लिए 9819 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 6947 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। सभी केन्द्रों की लाइव टेलीकास्टिंग और सुरक्षा व्यवस्था के चलते परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अब चौथे व अंतिम चरण की परीक्षा होगी। अंतिम चरण में केवल जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा कराई जाएगी।
Comment List