छात्रवृत्ति की होगी वसूली, एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश : समित

संस्थान की मान्यता रद्द कर दी गई

छात्रवृत्ति की होगी वसूली, एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश : समित

फर्जीवाड़े के प्रकरणों को रोकने के लिए जिलाधिकारियों को जांच में दोषी पाए गए विद्यार्थियों, ई.मित्र संचालकों तथा संस्थानों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए भी कह दिया गया है।

जयपुर। छात्रवृत्ति योजनाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले विद्यार्थियों, ई-मित्र संचालकों सहित शिक्षण संस्थानों पर कार्रवाई होगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ.समित शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को अंबेडकर भवन में हुई विभागीय अधिकारियों और जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभागीय योजनाओं की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक में यह फैसला किया गया है। फर्जीवाड़े के प्रकरणों को रोकने के लिए जिलाधिकारियों को जांच में दोषी पाए गए विद्यार्थियों, ई.मित्र संचालकों तथा संस्थानों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए भी कह दिया गया है। ऐसे प्रकरण जिनमें एक ही बैंक खाता एक से अधिक छात्रवृत्ति आवेदनों में अंकित होने, जांच जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी।  यदि छात्रवृत्ति का भुगतान हो चुका हो तो उनकी वसूली की जाएगी और जिन प्रकरणों में रिकवरी नहीं हो पाई है, उनमें संबंधित के खिलाफ  एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सवाई माधोपुर और झुंझुनूं जिलों में एफआईआर दर्ज भी कराना शुरू हो गया है। अनियमितता करने वालों के आधार व जनाधार ब्लैकलिस्ट भी किए गए है और अनेक संस्थान की मान्यता रद्द कर दी गई है। 

 डॉ. समित शर्मा ने बताया कि छात्रवृति पोर्टल में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सत्र 2023-24 से फ्रॉड मीटीगेशन एवं आॅर्टीफिशियल इंटेलीजेंस जैसी एडवांस तकनीक का प्रयोग किया गया है। शिक्षण संस्थानों को छात्रवृत्ति योजना से डी-बार भी कर दिया जाएगा। एससी-एसटी अत्याचार के लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित करने, पालनहार योजना के तहत लंबित प्रत्येक पालनहार लाभार्थी का वार्षिक भौतिक सत्यापन 30 सिंतबर तक करवाने, मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण योजना अंतर्गत दिव्यांग जनों के लिए 6250 स्कूटी विभिन्न जिलों में पहुंच गई है, इनका वितरण भी 25 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही विलंब से आने वाले कार्मिकों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नियमित रूप से समय पर कार्यालय आने के निर्देश दिए। आदतन विलंब से जो आ रहे हैं, उनकी एसीआर में यह दर्ज करने को कहा है। 

 

Tags: action

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प