कांग्रेस स्ट्रैटेजिक कमेटी की राय, पार्टी को बिना गठबंधन के लड़ना चाहिए चुनाव

बैठक के बाद यह जानकारी दी

कांग्रेस स्ट्रैटेजिक कमेटी की राय, पार्टी को बिना गठबंधन के लड़ना चाहिए चुनाव

बैठक में हरीश चौधरी, सीडब्ल्यूसी सदस्य सचिन पायलट सहित कमेटी सदस्यों ने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया।

जयपुर। कांग्रेस स्ट्रैटेजिक कमेटी के चेयरमैन हरीश चौधरी ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करना चाहिए। पिछले चुनाव में कुछ दलों के गठबंधन से उन क्षेत्रों में पार्टी कमजोर हुई और कार्यकर्ता आहत हुए। चौधरी ने पीसीसी में कांग्रेस स्ट्रैटेजिक कमेटी की बैठक के बाद यह जानकारी दी। बैठक में हरीश चौधरी, सीडब्ल्यूसी सदस्य सचिन पायलट सहित कमेटी सदस्यों ने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया।

चौधरी ने बताया कि बैठक में चुनाव रणनीति और मुद्दों पर चर्चा हुई। समिति की आगे भी बैठक होगी और सुझाव प्रदेश कांग्रेस और एआईसीसी को दिए जाएंगे। सबकी राय बनी है कि जनता के बीच विकास कार्यों को लेकर जाएंगे। बूथ लेवल स्तर तक गहलोत सरकार की योजनाओं को ले जाकर प्रचार कराएं तो सरकार रिपीट होगी। कैलाश मेघवाल को पार्टी से निलंबित करने के सवाल पर हरीश चौधरी ने कहा कि बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है, वहां केवल आदेश चलता है। कोई अपनी आवाज नहीं उठा सकता।

बिना गठबंधन चुनाव लड़ने में कांग्रेस सक्षम 
चौधरी ने कहा कि कमेटी में सर्वसम्मति से गठबंधन नहीं करने पर राय बनी है। हमारा मानना है कि कांग्रेस सक्षम है और बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ना चाहिए। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय पार्टी हाई कमान करेगा। आरएलपी पार्टी के हनुमान बेनीवाल के साथ गठबंधन की संभावना पर कहा कि गठबंधन विचार और विचारधारा देखकर होता है, जिसकी विचारधारा कांग्रेस से मेल खाए। वे कभी भी राइट लेफ्ट होते रहते हैं।  

 

Read More फैक्ट्रियों से प्रदूषण के जांच के लिए सरकार गठित करेगी कमेटी : संजय

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में