द न्यू टोयोटा रुमियोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 10.29
रुमियोन की प्रारम्भिक कीमत 10,29,000 रुपए होगी
इसमें 1.5 लीटर इंजन के साथ निओ ड्राइव (माइल्ड हाईब्रिड) व सीएनजी विकल्प उपलब्ध होगें।
जयपुर। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने अधिकृत डीलर ओम टोयोटा पर नए वाहन मॉडल के रूप में द न्यू टोयोटा रुमियोन को लाँच किया है। इस अवसर पर डीलर प्रिंसिपल विकास कोठारी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विवेक कोठारी, टोयोटा फाइनेंसियल सर्विस से पारस मलहोत्रा व अन्य कस्टमर उपस्थित रहे। इस न्यू व्हिकल रुमियोन की प्रारम्भिक कीमत 10,29,000 रुपए होगी।
इसमें 1.5 लीटर इंजन के साथ निओ ड्राइव (माइल्ड हाईब्रिड) व सीएनजी विकल्प उपलब्ध होगें। इस नई कार में 7 सीटर के साथ काफी सेफ्टी फीचर जैसे 4 एयर बैग्स एबीएस, इबीडी, वीएससी, हिलहोल्ड, स्मार्टप्ले कास्ट, इन्फोटेनमेंट इत्यादि कई फीचर दिए गए है। लोग इस नए मॉडल को लेकर काफी उत्साहित है।
Tags: toyota
Related Posts
Post Comment
Latest News

30 Nov 2023 17:56:54
प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान ओडिशा के रायगढ़ के किसान पूर्ण चंद बेनिया का जय जग्गनाथ कहकर स्वागत किया। बेनिया...
Comment List