एशिया कप में भारत की पहली हार, गिल का शतक गया बेकार

बांग्लादेश 6 रन से जीता

एशिया कप में भारत की पहली हार, गिल का शतक गया बेकार

कप्तान शाकिब अल हसन के ऑलराउण्ड प्रदर्शन और मुस्तफिजुर रहमान की गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने शुक्रवार को यहां एशिया कप के सपुर-4 राउंड के अंतिम मुकाबले में 6 रन से पराजित किया। 

कोलंबो। कप्तान शाकिब अल हसन के ऑलराउण्ड प्रदर्शन और मुस्तफिजुर रहमान की गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने शुक्रवार को यहां एशिया कप के सपुर-4 राउंड के अंतिम मुकाबले में 6 रन से पराजित किया। 
बांग्लादेश की इस टूर्नामेंट में भारत पर 2012 के बाद पहली जीत है। जबकि इस टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में यह पहली हार है। हालांकि इस मैच की हार-जीत से टूर्नामेंट पर कोई फर्क नहीं पड़ा। भारत और श्रीलंका पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुके है। दोनों टीमें 17 सितंबर को खिताब के लिए आमने-सामने होगी।  कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर भारत ने टॉस जीत पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम एक गेंद शेष रहते 259 रन पर ही सिमट गई। 
बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 59 रन पर शीर्ष चार बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान शाकिब अल हसन और तोहिद ने पांचवे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभा बांग्लादेश का स्कोर 265 रन तक पहुंचाया। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 3 व शमी ने 2 विकेट हासिल किए। भातर की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (121) और अक्षर पटेल (42) के अलावा अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज बांग्लादेश के गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रहे। गिल ने अपनी पारी में 133 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 5 छक्के लगाए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश