अगर करती हैं मेकअप शेयर तो संभल जाएं, हो सकती हैं परेशानियां

अगर करती हैं मेकअप शेयर तो संभल जाएं, हो सकती हैं परेशानियां

हर महिला के लिए मेकअप उसकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। सही तरह से मेकअप करने से उनके आत्म विश्वास में बढ़ोत्तरी होती है।

हर महिला के लिए मेकअप उसकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। सही तरह से मेकअप करने से उनके आत्म विश्वास में बढ़ोत्तरी होती है। कई बार ऐसा देखा जाता है कि ऑफिस में और घर पर भी किसी कार्यक्रम में महिलाएं अपना मेकअप शेयर कर लेती हैं। एक ही ब्रश से वो दूसरों का टचअप भी कर लेती हैं और लिपस्टिक तक शेयर करती हैं। 
क्या आप जानती हैं कि आपकी इस आदत की वजह से आपको त्वचा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं अगर आप अपने मेकअप टूल्स को शेयर कर रही हैं तो भी आप समस्याओं से घिर सकती हैं। इसी के चलते कभी भी अपना मेकअप किसी से शेयर नहीं करना चाहिए।  

कभी शेयर ना करें 
-लिपस्टिक को सीधा होंठों पर लगाया जाता है। ऐसे में अगर आप इसे किसी से शेयर करेंगी तो उनके स्किन पर लगे कीटाणु आपकी स्किन पर प्रभाव डाल सकते हैं। अगर किसी के होठों पर किसी तरह इंफेक्शन हुआ तो आपके ऊपर भी उसका खतरा मंडराएगा। 
-आंखें मनुष्य के शरीर का  संवेदनशील हिस्सा होती हैं। ऐसे में काजल को कभी गलती से भी शेयर ना करें। काजल शेयर करने का सीधा प्रभाव आपकी आंखों पर पड़ सकता है। काजल के अलावा आईलाइनर शेयर करने से भी दूर रहें। 
-इन चीजों को सीधा त्वचा पर अप्लाई किया जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि ये भी किसी से साझा ना करें क्योंकि किसी ने अगर सही से अपना ब्रश साफ नहीं किया होगा तो उसपर लगे कीटाणु आकी त्वचा को हानि पहुंचा सकते हैं। 
-आंखों की पलकों का वॉल्युम बढ़ाने के लिए मस्कारा इस्तेमाल किया जाता है। किसी और का इस्तेमाल किया हुआ मस्कारा आपकी आंखों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।  

हो सकती हैं ये परेशानियां 
किसी का मेकअप शेयर करने से आपके चेहरे पर कई तरह का इंफेक्शन तेजी से फैल सकता है। जैसे होंठों के आस-पास की स्किन भी ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स से प्रभावित हो सकती है और ये गंभीर रूप लेकर लंबे समय तक आपको परेशान कर सकती है।। ऐसे में किसी और का मेकअप इस्तेमाल ना करें और ना ही किसी को अपना मेकअप दें। 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

युद्धों में जीत हासिल करने के लिए स्वदेशी लड़ाकू विमानों की बढ़ानी होगी संख्या : सिंह  युद्धों में जीत हासिल करने के लिए स्वदेशी लड़ाकू विमानों की बढ़ानी होगी संख्या : सिंह 
वायु सेना को अभी उसके पास जो विमान और हथियार हैं उन्हीं के साथ लड़ना होगा। 
उपचुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन में होगा बदलाव, सक्रिय पदाधिकारियों को दिया जाएगा मौका
आभानेरी फेस्टिवल में राजस्थानी संस्कृति का आनंद लेंगे विदेशी सैलानी
राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कर रही काम : दीया कुमारी
सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक उपाध्याय को दी राहत, यूपी सरकार को जारी किया नोटिस
आईएनए सोलर को रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो में मिला जोरदार समर्थन
सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति में मिलावट की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का दिया निर्देश