
किरोड़ी मीणा ने पॉश मशीन खरीद में फर्जी दस्तावेजों से टेंडर लेने का लगाया आरोप
ईडी से भी कार्रवाई की मांग करुंगा
किरोड़ी ने कहा कि मैंने इससे जुड़े दस्तावेज ईडी को दिए हैं। आरसी शर्मा ने 2020 की फाइलों को 2022 कर दिया और लिंकवेल कंपनी को करोड़ों का भुगतान करा दिया।
जयपुर। भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने भाजपा ऑफिस में बातचीत करते हुए कहा कि राजकॉम के जरिए पॉश मशीन खरीद में फर्जी दस्तावेजों से टेंडर लेने और फर्जी कंपनियों को भुगतान करने का आरोप लगाया है। किरोड़ी ने कहा कि मैंने इससे जुड़े दस्तावेज ईडी को दिए हैं। आरसी शर्मा ने 2020 की फाइलों को 2022 कर दिया और लिंकवेल कंपनी को करोड़ों का भुगतान करा दिया, जबकि इस कंपनी को आवंटित कार्य 2020 में ही पूर्ण हो चुके थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
शर्मा अब इन्हीं कंपनियों में डीओआईटी में काम करा रहा है। उन्हें सरकार तुरंत गिरफ्तार करे और जांच एसीबी से कराए। मैं ईडी से भी कार्रवाई की मांग करुंगा। किरोड़ी ने कहा कि मंत्री महेश जोशी ने मुझे मानहानि का नोटिस भेजने का बयान दिया था। अभी भी मुझे उस नोटिस का इंतजार है। मेरे पास सारे तथ्य है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List