एयरपोर्ट पर कमांड कंट्रोल व्हीकल किया जाएगा तैनात
आपात परिस्थितियों से लड़ने में सक्षम होगा
मोबाइल कमांड पोस्ट अपने आप में एक चलता फिरता सिक्योरिटी कण्ट्रोल सेंटर हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में सभी हितधारकों तथा सुरक्षा एजेंसियों को एक प्लेटफार्म पर जोड़ देगा।
जयपुर। एयरपोर्ट पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा वाहन तैनात किया जाएगा। यह वाहन (मोबाइल कमांड पोस्ट) केवल आपात स्थितियों में ही उपयोग में लिया जाएगा तथा किसी भी तरह की आपात परिस्थितियों से लड़ने में सक्षम होगा। मोबाइल कमांड पोस्ट नवीनतम उपकरणों से लेस है तथा इस जल्द ही एयर साइड एरिया में स्थापित किया जाएगा। मोबाइल कमांड पोस्ट अपने आप में एक चलता फिरता सिक्योरिटी कण्ट्रोल सेंटर हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में सभी हितधारकों तथा सुरक्षा एजेंसियों को एक प्लेटफार्म पर जोड़ देगा। इस वाहन में अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण, संचार उपकरण, कैमरे, टीवी व मॉनिटरिंग प्रणाली लगाई गई है। कमांड कंट्रोल व्हीकल एक बस नुमा ऐसा वाहन है, जिसमें बस की छत पर चारों तरफ हाई जूम क्वालिटी के कैमरे लगाए गए हैं। वाहन के चारों तरफ अनाउंसमेंट करने के लिए स्पीकर और अच्छी क्वालिटी की लाइट्स भी लगाई गई हैं। इसके अलावा वाहन के अंदर आधुनिक टीवी, कंप्यूटर, संचार उपकरण तथा लोगों के बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा के लिहाज से जरूरी उपकरण लगाए गए हैं।
कमांड कंट्रोल व्हीकल अभी तक जयपुर एयरपोर्ट पर उपलब्ध नहीं था और इस कोलकाता से मंगाया गया है और तैयार होते ही एयरपोर्ट पर लगा दिया जाएगा। दिल्ली, मुम्बई, बेंगलूरु जैसे ज्यादातर बड़े एयरपोर्ट्स पर इस तरह के कमांड कंट्रोल व्हीकल लगे हुए हैं। व्हीकल की तैनाती के साथ ही एयरपोर्ट पर लगे कर्मचारियों के इसके उपयोग के बारे में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Comment List