जयपुर टीम की आसान जीत
सिमरन शेरगिल और सिद्धांत शर्मा के शानदार तालमेल के दम पर मेफेयर पोलो ने वेलोसिटी 48 को 8-6 से पराजित किया।
खेप्र/नवज्योति, जयपुर। हिम्मत सिंह बेदला और पद्मनाभ सिंह के शानदार खेल की बदौलत जयपुर टीम ने रामबाग पोलो मैदान पर सवाई मान गार्ड कप पोलो मुकाबले में रेनाल्डी अंडर-30 टीम को 9-6 गोलों से पराजित कर दिया। जयपुर टीम की ओर से हिम्मत सिंह बेदला ने चार और पद्मनाभ सिंह ने तीन गोल दागे। कुलदीप ने भी टीम के लिए दो गोल बनाए। पराजित टीम के लिए अंगद कलान और विशाल सिंह राठौड़ ने दो-दो गोल किए।
पाठक के पंजे से जीती अचीवर्स
कैवेलरी ग्राउण्ड पर खेले मुकाबले में अभिमन्यु पाठक के शानदार पांच गोलों की बदौलत अचीवर्स ने इमेर पोलो टीम को 10-3 से करारी शिकस्त दी। अचीवर्स के लिए डेनियल ओटमेंडी ने तीन और विश्वरूप बजाज ने दो गोल किए। तीन गोल का एडवांटेज लेकर उतरी पराजित टीम के लिए एकमात्र मैदानी गोल नवीन सिंह ने बनाया।
सिमरन-सिद्धांत ने मेफेयर को जिताया
सिमरन शेरगिल और सिद्धांत शर्मा के शानदार तालमेल के दम पर मेफेयर पोलो ने वेलोसिटी 48 को 8-6 से पराजित किया। विजेता टीम के लिए सिमरन ने पांच और सिद्धांत ने तीन गोल किए। वेलोसिटी के लिए मैटियास वियाल ने चार तथा दीनू धनखड़ और हूर अली ने एक-एक गोल किया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List