एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों से पंवार ने किया संवाद
सभी सफाई कर्मचारियों से बोर्ड मीटिंग रूम में सीधा संवाद किया
अजमेर रोड़ स्थित बैंक हाउस में पंवार ने बैंक के सभी सफाई कर्मचारियों से बोर्ड मीटिंग रूम में सीधा संवाद किया। बैंक प्रबंधन की ओर से मिल रहे वेतन और सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
जयपुर। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के मुख्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने अवलोकन किया। अजमेर रोड़ स्थित बैंक हाउस में पंवार ने बैंक के सभी सफाई कर्मचारियों से बोर्ड मीटिंग रूम में सीधा संवाद किया। बैंक प्रबंधन की ओर से मिल रहे वेतन और सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
पंवार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि सभी सफाई कर्मचारियों को उच्च शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सहित सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। पंवार ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को साल में चार बार सेहत की जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। सफाई करते समय प्रॉपर यूनिफॉर्म के साथ सफाई उपकरणों का प्रयोग करना चाहिए।
पंवार ने बैंक प्रबंधन को कहा कि सफाई कर्मचारियों को सीएसआर फंड के जरिए साल में चार बार सेहत की जांच करवाने के लिए कैंप लगाया जाना चाहिए। सफाई कर्मचारियों के वेतन, शिक्षा और स्वास्थ्य का नियमानुसार ख्याल रखना चाहिए। पंवार ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सफाई कर्मचारियों से संवाद कर संतोष व्यक्त किया। पंवार ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से शिक्षित करने के सीएसआर प्रोग्राम एयू इग्नाइट की खूब प्रशंशा की।
Comment List