कांग्रेस ने किया फ्री योजना बंद करने का काम : जोशी
बजट प्रावधान केवल 200-300 करोड़ किया
स्मार्ट फोन पहले 1.40 करोड़ को देने थे, अब केवल 18 लाख को देने की बात कह रहे हैं। 3-5 हजार करोड़ की योजनाएं बना दी। बजट प्रावधान केवल 200-300 करोड़ किया है।
जयपुर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भाजपा ऑफिस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सावंलिया में सभा और दौरे के दौरान सरकारी योजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सत्ता बदलने पर सरकार की योजनाएं बंद करने के पर राठौड़ ने कहा कि सरकार की यह योजनाएं बिना बजट लागू की गई है, ऐसे में ये स्वयं ही बंद हो जाएगी। स्मॉर्ट फोन वितरण, एक करोड़ परिवारों को अन्नपूर्णा पैकेट किट के लिए पूरा बजट प्रावधान ही नहीं किया। स्मार्ट फोन पहले 1.40 करोड़ को देने थे, अब केवल 18 लाख को देने की बात कह रहे हैं। 3-5 हजार करोड़ की योजनाएं बना दी। बजट प्रावधान केवल 200-300 करोड़ किया है।
सीपी जोशी ने कहा कि मोदी सरकार से सीख लेनी चाहिए, जो सरकार बनते ही योजनाएं बनाकर लागू करते हैं। कांग्रेस की तरह चुनाव के समय नहीं बनाते। स्टेट टोल फ्री को फिर लागू करना, किसानों को दस हजार रुपए तक का फ्री योजना बंद करने का काम कांग्रेस सरकार ने किया। भाजपा ने कभी योजनाएं बंद नहीं की। प्रदेश सरकार तो मोदी सरकार के काम-योजनाओं को स्वयं की बताकर श्रेय ले रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List