जूडो में आज होगा 4 स्वर्ण पदकों का फैसला
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 31 राज्यों और आठ खेल संस्थानों की टीमें जयपुर पहुंच गई हैं
राजस्थान जूडो एसोसिएशन के सचिव महिपाल ग्रेवाल के अनुसार सोमवार को पुरुष वर्ग में 60 और 66 किलोग्राम वजन वर्ग तथा महिला वर्ग में 48 और 52 किलोग्राम वेट कैटेगरी के मुकाबले होंगे।
खेप्र/नवज्योति,जयपुर। सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में चल रही सीनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में सोमवार को 4 स्वर्ण समेत 16 पदकों का फैसला होगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 31 राज्यों और आठ खेल संस्थानों की टीमें जयपुर पहुंच गई हैं। ओलंपियन और सीनियर नेशनल में ऑल इंडिया पुलिस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे अवतार सिंह भी सोमवार को जयपुर पहुंच जाएंगे।
रविवार को सभी प्रतियोगियों का वजन लिया गया। देर शाम हुई मैनेजर्स मीटिंग में मुकाबलों के ड्रॉ निकाले गए। राजस्थान जूडो एसोसिएशन के सचिव महिपाल ग्रेवाल के अनुसार सोमवार को पुरुष वर्ग में 60 और 66 किलोग्राम वजन वर्ग तथा महिला वर्ग में 48 और 52 किलोग्राम वेट कैटेगरी के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही राजस्थान टीम को आयोजन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राघव ने किट प्रदान की।
प्रतियोगिता के प्रात: 11 बजे होने वाले उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास होंगे।
Comment List