पूंजी बाजार में आईपीओ की कतार, आठ आईपीओ इस माह खुलेंगे
एक लाख रुपए लगाने होते हैं
एसएमई आईपीओ लिस्टिंग के लिए बीएसई, एसएमई या एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म को चुनते हैं। साल 2023 आईपीओ के लिए बेहतरीन रहा है।
मुंबई। आठ कंपनियों के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए तीन अक्टूबर आखिरी तारीख है, उनमें से 7 स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेस (एसएमई) आईपीओ हैं, जबकि बाकी दो रेगुलर यानी बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होगी। जबकि एसएमई आईपीओ लिस्टिंग के लिए बीएसई, एसएमई या एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म को चुनते हैं। साल 2023 आईपीओ के लिए बेहतरीन रहा है। कुछ एक को छोड़कर बाकी आईपीओ ने निवेशकों को लिस्टिंग के मौके पर खुश किया है, यानी शानदार लिस्टिंग रही है। अगर आप भी आईपीओ में पैसे लगाने को इच्छुक हैं तो इन 8 कंपनियों में से अपने लिए चुन सकते हैं। जिन 8 कंपनियों के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए 3 अक्टूबर आखिरी तारीख है। सेबी नियम के मुताबिक एसएमई आईपीओ के एक लॉट अप्लाई करने के लिए कम से कम एक लाख रुपए लगाने होते हैं। जबकि रेगुलर आईपीओ के लिए 10,000 रु. से 15,000 रु. के बीच लगाना होता है।
अक्टूबर में इन कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे। वालिएंट लैबरट्रीज लिमिटेड, सुनीता टूल्स लिमिटेड, गोयल सॉल्ट लिमिटेड, ई-फैक्टर एक्सपीरियंस लिमिटेड, विनयास इनोवेटिव टैक्नोलॉजी लिमिटेड, कॉनटोर स्पेस, वनक्लीक लॉजिस्टक इंडिया, कैनारायस आॅटोमेशन कंपनी के आईपीओ अक्टूबर महिने में खुलेंगे। कंपनी प्रमोटर्स और निवेशकों के शेयर बाजार से बेहतर रिटर्न की उम्मीद है।

Comment List