सीएम गहलोत की फिर केंद्र सरकार से मांग, कहा- सभी के लिए फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन का करें ऐलान

सीएम गहलोत की फिर केंद्र सरकार से मांग, कहा- सभी के लिए फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन का करें ऐलान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से केंद्र सरकार से सभी के लिए फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन का ऐलान करने की मांग की है। गहलोत ने कहा कि मेरा आज भी यह मानना है कि केंद्र सरकार को फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन का ऐलान करना चाहिए।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से केंद्र सरकार से सभी के लिए फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन का ऐलान करने की मांग की है। गहलोत ने कहा कि मेरा आज भी यह मानना है कि केंद्र सरकार को फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन का ऐलान करना चाहिए। अन्य वैक्सीनेशन ड्राइव की तरह ही केंद्र सरकार वैक्सीन खरीदकर राज्यों को सप्लाई करें, जिससे वहां जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध हो सके।

गहलोत ने कहा कि युवाओं को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाकर तीसरी लहर को रोका जा सकता है। इस प्रकार की असत्य खबरें फैलाई गई हैं कि 18 से 44 आयुवर्ग को वैक्सीन राज्यों की ओर से खरीदकर लगाने दी जाए। केंद्र सरकार ने इस आयुवर्ग के वैक्सीनेशन के संबंध में राज्य से कोई चर्चा नहीं की एवं अपने स्तर पर फैसला किया।

Post Comment

Comment List