बीजेपी ने कैलाश मेघवाल को दिखाया बाहर का रास्ता, कुछ दिन पहले ही बोले थे- पार्टी आलाकमान की नाक काटूंगा
पार्टी से बगावत करके निर्दलीय चुुनाव लड़ रहे हैं। इसी के चलते पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
जयपुर। बीजेपी ने कैलाश मेघवाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वह पार्टी से बगावत करके निर्दलीय चुुनाव लड़ रहे हैं। इसी के चलते पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कैलाश मेघवाल भीलवाड़ा के शाहपुरा से विधायक है। वे विधानसभा के स्पीकर भी रहे हैं। कैलाश पूर्व में अनुशासन समिति की भी कमान संभाल चुके हैं। वे राजस्थान के गृह मंत्री भी रहे हैं। स्व. भैरोसिंह शेखावत के भी करीबी हुआ करते थे।
भाजपा ने कुछ दिन पहले ही कैलाश मेघवाल को निलंबित किया था। मेघवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान करते हुए कहा था कि वह चुनाव जीतने के बाद पार्टी आलाकमान की नाक काट देंगें। उन्होंने छह नवंबर को अपने समर्थकों के साथ शाहपुरा विधानसभा सीट से पर्चा भरा था।

Comment List