.jpg)
विद्याधर नगर विधानसभा सीट: बियानी से चिंता दोनों और वोटों में लगा रहे सेंध
राजस्थान में जयपुर की विद्याधर नगर सीट पर तीन बार से भाजपा काबिज रही है। कांग्रेस ने यहां परिसीमन के बाद अब तक जीत का स्वाद नहीं चखा है।
जयपुर। राजस्थान में जयपुर की विद्याधर नगर सीट पर तीन बार से भाजपा काबिज रही है। कांग्रेस ने यहां परिसीमन के बाद अब तक जीत का स्वाद नहीं चखा है। इस बार चुनावी मैदान में भाजपा ने सीट पर जीत बरकरार रखने के लिए जयपुर के पूर्व राघराने की दीया कुमारी जैसे बड़े चेहरे पर दांव खेला हे। चेहरे और परम्परागत वोट बैंको से भाजपा जीत का रास्ता निकालने में लगी है। वहीं कांग्रेस ने यहां फिर से पुराने चेहरे सीताराम अग्रवाल पर भरोसा दिखाकर मैदान में उतारा है। सीताराम पिछली बार यहां पार्टी के बागी हुए विक्रम सिंह शेखावत को अपनी हार का बड़ा कारण मानते रहे हैं। इस बार शेखावत मैदान में नहीं है। इसलिए वे अपनी पांच साल सक्रियता और बगावत के दंश के ना होने से जीत की उम्मीद के साथ जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। हालांकि आप पार्टी के प्रत्याशी संजय बियानी से चिंता दोनों और है। वे यहां क्षेत्र के जाने-माने चेहरे हैं। वे भाजपा और कांग्रेस दोनो का जातिगत समीकरण बिगाड़ने की जुगत के साथ गली-गली घूम आम लोगों को अपने साथ जोड़ने के प्रयास में है। दीया के परम्परागत और सीताराम के जातिगत वोटों में सेंधमारी कर रहे हैं। सीट पर बड़ा इलाका नए जयपुर का है। ऐसे में सीवरेज, पानी, बिजली, सड़क जैसी बड़ी समस्याएं नहीं है। प्रत्याशी नए कामों को लेकर अपना विजन रखकर वोटर्स को लुभा रहे हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List