कांग्रेस घोषणा पत्र से हर वर्ग में जागा भरोसा, रिपीट होगी कांग्रेस सरकार: पायलट
पायलट ने कहा कि मैनिफेस्टो के माध्यम से हर वर्ग को आज विश्वास हुआ है कि हमारी भलाई कांग्रेस के साथ है।
जयपुर। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं समझता हूँ वो एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिस पर लोगों को विश्वास है। हमने विशेष रूप से नौजवानों और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी घोषणा की है।
पायलट ने कहा कि मैनिफेस्टो के माध्यम से हर वर्ग को आज विश्वास हुआ है कि हमारी भलाई कांग्रेस के साथ है। आप हमारे घोषणा पत्र को देख लीजिये। भाजपा जो घोषणाएं कर रही है ना तो उसमें लोगों का विश्वास है और ना ही कहीं उसके अंदर कोई क्रिएटिव इमैजिनेशन है। हम लोगों ने जो आज अपना घोषणापत्र जारी किया है वो हमारी गारंटी के साथ-साथ हमारे जो विजन है, उसको लिखित करता है और हर वर्ग, विशेष रूप से नौजवान, किसान, उद्योग इन सबको हमने साधने का काम किया है। हमारा जो कमिटमेंट जनता के प्रति हैं, लोग इस डॉक्यूमेंट के माध्यम से उसमें विश्वास कर रहे हैं। हमारा कैंपेन लोगों के बीच कामयाब हो रहा है। मुझे भरोसा है कि 25 नवम्बर को जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर हमारी सरकार रिपीट करेगी।
पायलट ने कहा कि पीएम ने कहा था कि प्रति वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। आज 9.5 साल हो गए 18 करोड़ लोगों को रोजगार दिया है क्या? बीजेपी कहती कुछ है, करती कुछ है। लोगों को उनकी घोषणा पर विश्वास नहीं है। कांग्रेस के प्रति उनकी धारणा है। हमने कर्नाटक में जो घोषणाएं की उनको चुनाव जीतने के बाद लागू किया। हिमाचल में भी चुनाव जीतने पर घोषणाओं को लागू किया। राजस्थान में भी चुनाव जीतने के बाद हमारी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में तमाम घोषणाओं को हम अमलीजामा पहनाएंगे।
Comment List