कांग्रेस घोषणा पत्र से हर वर्ग में जागा भरोसा, रिपीट होगी कांग्रेस सरकार: पायलट

कांग्रेस घोषणा पत्र से हर वर्ग में जागा भरोसा, रिपीट होगी कांग्रेस सरकार: पायलट

पायलट ने कहा कि मैनिफेस्टो के माध्यम से हर वर्ग को आज विश्वास हुआ है कि हमारी भलाई कांग्रेस के साथ है।

जयपुर। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं समझता हूँ वो एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिस पर लोगों को विश्वास है। हमने विशेष रूप से नौजवानों और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी घोषणा की है।

पायलट ने कहा कि मैनिफेस्टो के माध्यम से हर वर्ग को आज विश्वास हुआ है कि हमारी भलाई कांग्रेस के साथ है। आप हमारे घोषणा पत्र को देख लीजिये। भाजपा जो घोषणाएं कर रही है ना तो उसमें लोगों का विश्वास है और ना ही कहीं उसके अंदर कोई क्रिएटिव इमैजिनेशन है। हम लोगों ने जो आज अपना घोषणापत्र जारी किया है वो हमारी गारंटी के साथ-साथ हमारे जो विजन है, उसको लिखित करता है और हर वर्ग, विशेष रूप से नौजवान, किसान, उद्योग इन सबको हमने साधने का काम किया है। हमारा जो कमिटमेंट जनता के प्रति हैं, लोग इस डॉक्यूमेंट के माध्यम से उसमें विश्वास कर रहे हैं। हमारा कैंपेन लोगों के बीच कामयाब हो रहा है। मुझे भरोसा है कि 25 नवम्बर को जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर हमारी सरकार रिपीट करेगी।

पायलट ने कहा कि पीएम ने कहा था कि प्रति वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। आज 9.5 साल हो गए 18 करोड़ लोगों को रोजगार दिया है क्या? बीजेपी कहती कुछ है, करती कुछ है। लोगों को उनकी घोषणा पर विश्वास नहीं है। कांग्रेस के प्रति उनकी धारणा है। हमने कर्नाटक में जो घोषणाएं की उनको चुनाव जीतने के बाद लागू किया। हिमाचल में भी चुनाव जीतने पर घोषणाओं को लागू किया। राजस्थान में भी चुनाव जीतने के बाद हमारी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में तमाम घोषणाओं को हम अमलीजामा पहनाएंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
घने कोहरे और खराब दृश्यता से दिल्ली, चंडीगढ़ व पटना समेत कई हवाई अड्डों पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयर...
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत
एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत, फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
दिल्ली प्रदूषण संकट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी शुरूआत