कांग्रेस घोषणा पत्र से हर वर्ग में जागा भरोसा, रिपीट होगी कांग्रेस सरकार: पायलट

कांग्रेस घोषणा पत्र से हर वर्ग में जागा भरोसा, रिपीट होगी कांग्रेस सरकार: पायलट

पायलट ने कहा कि मैनिफेस्टो के माध्यम से हर वर्ग को आज विश्वास हुआ है कि हमारी भलाई कांग्रेस के साथ है।

जयपुर। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं समझता हूँ वो एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिस पर लोगों को विश्वास है। हमने विशेष रूप से नौजवानों और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी घोषणा की है।

पायलट ने कहा कि मैनिफेस्टो के माध्यम से हर वर्ग को आज विश्वास हुआ है कि हमारी भलाई कांग्रेस के साथ है। आप हमारे घोषणा पत्र को देख लीजिये। भाजपा जो घोषणाएं कर रही है ना तो उसमें लोगों का विश्वास है और ना ही कहीं उसके अंदर कोई क्रिएटिव इमैजिनेशन है। हम लोगों ने जो आज अपना घोषणापत्र जारी किया है वो हमारी गारंटी के साथ-साथ हमारे जो विजन है, उसको लिखित करता है और हर वर्ग, विशेष रूप से नौजवान, किसान, उद्योग इन सबको हमने साधने का काम किया है। हमारा जो कमिटमेंट जनता के प्रति हैं, लोग इस डॉक्यूमेंट के माध्यम से उसमें विश्वास कर रहे हैं। हमारा कैंपेन लोगों के बीच कामयाब हो रहा है। मुझे भरोसा है कि 25 नवम्बर को जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर हमारी सरकार रिपीट करेगी।

पायलट ने कहा कि पीएम ने कहा था कि प्रति वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। आज 9.5 साल हो गए 18 करोड़ लोगों को रोजगार दिया है क्या? बीजेपी कहती कुछ है, करती कुछ है। लोगों को उनकी घोषणा पर विश्वास नहीं है। कांग्रेस के प्रति उनकी धारणा है। हमने कर्नाटक में जो घोषणाएं की उनको चुनाव जीतने के बाद लागू किया। हिमाचल में भी चुनाव जीतने पर घोषणाओं को लागू किया। राजस्थान में भी चुनाव जीतने के बाद हमारी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में तमाम घोषणाओं को हम अमलीजामा पहनाएंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

अक्षय ने जयपुर में उड़ाई पतंग परेश रावल ने पकड़ी चरखी अक्षय ने जयपुर में उड़ाई पतंग परेश रावल ने पकड़ी चरखी
अक्षय कुमार इन दिनों जयपुर की विभिन्न लोकेशंस पर अपनी अपकमिंग फिल्म भूत बंगला की शूटिंग कर रहे है। 
विधानसभा में भजनलाल सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाई शेडो केबिनेट, कई मुद्दों पर टकराव के आसार
पतंगबाजी में सैकड़ों लोग और पक्षी हुए घायल
प्रदेश में सर्दी से रही राहत, आज फिर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
खेल नीति से हर खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे : भजनलाल
वेटरन्स डे पूर्व सैनिकों और परिजनों के राष्ट्र समर्पण  के प्रति कृतज्ञता पर्व : बागड़े
दिल्ली में भाजपा बनाएगी सरकार, लंबित कार्यों को करेगी पूरा : पुरी