
कांग्रेस सरकार में पेपर लीक हुआ, राजस्थान की जनता इन्हें प्रदेश से लीक करेगी: अमित शाह
मैं गारंटी देता हूं कि राजस्थान में दंगे नहीं होंगें: शाह
शाह ने सीएम गहलोत पर निशान साधते हुए कहा कि गहलोत की सरकार मतलब- भ्रष्टाचार की गारंटी, तुष्टिकरण की गारंटी, परिवारवाद की गारंटी और पेपर लीक की गारंटी है।
झुंझुनूं। गृह मंत्री अमित शाह ने नवलगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में पेपर लीक हुआ।राजस्थान की जनता इन्हें प्रदेश से लीक करेगी। उन्होंने कहा कि आज भारत में किसी की बम धमाके करने की हिम्मत नहीं है। मैं गारंटी देता हूं कि राजस्थान में दंगे नहीं होंगें।
शाह ने सीएम गहलोत पर निशान साधते हुए कहा कि गहलोत की सरकार मतलब- भ्रष्टाचार की गारंटी, तुष्टिकरण की गारंटी, परिवारवाद की गारंटी और पेपर लीक की गारंटी है। उन्होंने कहा कि जादूगर की सरकार बहुत सारी चीजों में नंबर वन है। भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार, साइबर क्राइम, पेट्रोल-डीजल की महंगाई और पेपर लीक के मामले में नंबर वन है। उन्होंने लोगों से कहा कि राजस्थान में कमल के फूल की सरकार बनानी है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List