हवामहल के चार और आमेर के दो बूथ पर 90 फीसदी मतदान हुआ

आमेर सीट पर महिलाओं का वोट प्रतिशत तीन फीसदी घटा

हवामहल के चार और आमेर के दो बूथ पर 90 फीसदी मतदान हुआ

जयपुर की हवामहल और आमेर विधानसभा सीट पर बीती शनिवार को बंपर मतदान हुआ, लेकिन हवामहल में चार और आमेर में दो बूथ ऐसे रहे, जिस पर 90 फीसदी मतदान हुआ है।

जयपुर। जयपुर की हवामहल और आमेर विधानसभा सीट पर बीती शनिवार को बंपर मतदान हुआ, लेकिन हवामहल में चार और आमेर में दो बूथ ऐसे रहे, जिस पर 90 फीसदी मतदान हुआ है। वैसे तो जिले की अधिकतर सीटों पर महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन आमेर विधानसभा सीट पर 2018 के चुनाव की तुलना में महिलाओं का वोट प्रतिशत तीन फीसदी कम रहा है।

हवामहल : जयपुर शहर की हवामहल विधानसभा सीट पर परिसीमन के बाद 2008 में 57.82 फीसदी मतदान हुआ था। तब कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इसके बाद 2013 में मतदान में करीब 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 73.67 फीसदी पर पहुंच गया। बढ़ोतरी होने पर सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया। 
वर्ष 2018 में मतदान में मामूली कमी हुई और मतदान 72.92 फीसदी दर्ज हुआ। मतदान में कमी होने पर सीट कांग्रेस के खाते में चली गई। इस बार 76.74 फीसदी मतदान हुआ है यानि चार फीसदी से अधिक बढ़ोतरी दर्ज हुई है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि इस बार किसको जीत मिल पाती है।

आमेर : चार शहरी वार्ड और शेष ग्रामीण क्षेत्र वाली आमेर विधानसभा सीट पर 2008 में 68.56 फीसदी मतदान हुआ था और कांग्रेस जीती थी। 2013 में 10.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 79.06 फीसदी मतदान हुआ। एनपीपी ने जीत हासिल की। 
2018 में मामूली बढ़ोतरी हुई और 80.69 मतदान होने पर बीजेपी ने जीत हासिल की। इस बार यहां 78.20 फीसदी मतदान हुआ। ऐसे में यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो रहां है कि इस सीट पर किसका कब्जा होगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
डॉ दिव्यम की मूल पोस्टिंग कुंभलगढ़ के प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में है, लेकिन उस पर रीछेड़ पशु चिकित्सा केंद्र का...
दिल्ली विधानसभा चुनाव : बंट सकता है आप का वफादार वोट बैंक, ऑटो वाले इस बार विकल्पों पर कर रहे विचार
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जगह-जगह बनाए फूड कोर्ट और पिंक टॉयलेट 
तारागढ़ पर हजरत मीरा साहब के उर्स का झंडा चढ़ा, दरगाह रोशनी से जगमग
जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला
भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार