केन्द्र में जाट आरक्षण की मांग को लेकर महापड़ाव शुरू

दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग पर सुरक्षा का कड़ा पहरा

केन्द्र में जाट आरक्षण की मांग को लेकर महापड़ाव शुरू

केंद्र में भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण की मांग को लेकर जाट समाज ने बुधवार को जयचोली में स्कूल और दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग के समीप महापड़ाव शुरू किया जो फिलहाल सात दिन रहेगा। 

भरतपुर। केंद्र में भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण की मांग को लेकर जाट समाज ने बुधवार को जयचोली में स्कूल और दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग के समीप महापड़ाव शुरू किया जो फिलहाल सात दिन रहेगा। 

महापड़ाव के मंच से जाट समाज के नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि  22 जनवरी तक सरकार द्वारा वार्ता नहीं की गई तो रेलवे मार्ग और सड़क मार्ग को जाम कर दिया जाएगा। वहीं ऐतिहात के तौर पर पुलिस और प्रशासन की ओर से रेलमार्ग और सड़क मार्ग पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं। भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने कहा कि सात जनवरी को डीग के जनूथर में हुंकार सभा में केंद्र सरकार को 10 दिन का समय दिया गया था। सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। भरतपुर जिले के दिल्लाी-मुंबई रेलवे ट्रैक के पास जयचोली में महापड़ाव डाला गया है। दूसरा महापड़ाव डीग जिले में बेढ़म गांव और तीसरा गांव रारह में होगा जिसमें 100 से अधिक गांवों में जाट समाज के नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। 

हमारे धैर्य की परीक्षा हो चुकी
फौजदार ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार 2017 में भरतपुर में जाट आंदोलन देख चुकी है, इसलिए धैर्य की परीक्षा नहीं लेकर आरक्षण पर निर्णय लिया जाना चाहिए। सुरक्षा के तहत सात आरएसी की कंपनी, संबंधित थाने समेत 220 पुलिसकर्मी, 100 अन्य जवान तैनात किए गए हैं। महापडाव को पूर्व प्रधान विजयपाल, सरपंच सुभाष, सरपंच सुशील, धर्मेन्द्र एडवोकेट, नरेश् मदेरणा, महेश इंदौलिया, सरपंच मोहन, किशन सिंह, पार्षद नीरज, कर्नल जयसिंह, जोगेन्द्र राणा धौलपुर, सरपंच, खूबीराम, जयसिंह धौलपुर ने सम्बोधित किया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

डकैती करने से पहले ही पकड़े गए 5 बदमाश, 15 लाख रुपए कीमत के दो लैपटॉप और 40 मोबाइल जब्त डकैती करने से पहले ही पकड़े गए 5 बदमाश, 15 लाख रुपए कीमत के दो लैपटॉप और 40 मोबाइल जब्त
आरोपी शकील ने जयपुर में आकर एक ज्वैलरी दुकान में चोरी करने की वारदात का प्रयास किया, लेकिन जाग होने...
पंखा गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों का माल राख
7वें राजरंगम में नाटक ‘काल पुरुष: क्रांतिकारी वीर सावरकर’ का मंचन 
अक्षय परिवार के साथ झालाना पहुंचे, नहीं हुई लेपर्ड की साइटिंग
ब्लड टेस्ट के लिए अलग-अलग सैंपल लेने की जरूरत नहीं, कम मात्रा के सिंगल सैंपल से जल्दी मिलेगी रिपोर्ट
राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित
सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की आर्थिक स्थिति हुई कमजोर : प्रियंका