शेरगढ़: स्कूल में दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी अध्यापक सुरजाराम गिरफ्तार, सहयोगी टीचर फरार

शेरगढ़: स्कूल में दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी अध्यापक सुरजाराम गिरफ्तार, सहयोगी टीचर फरार

जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में नामजद आरोपी अध्यापक सुरजाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है और तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगाकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मामले में सहयोगी अध्यापक सहीराम अभी फरार है।

जयपुर। जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में नामजद आरोपी अध्यापक सुरजाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है और तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगाकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण से तथ्यात्मक रिर्पोट मंगवाकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मामले में गत 8 जून को पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में नामजद आरोपी अध्यापक सुरजाराम को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं प्रकरण में अनुसंधान जारी है। प्रकरण में पीड़िता से तफ्तीश कर बयान लिए गए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 8 जून को शेरगढ़ पुलिस थाना में उपस्थित होकर यह प्रकरण दर्ज कराया। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मार्च माह के दूसरे सप्ताह में स्कूल की छुट्टी होने पर अध्यापक सुरजाराम ने उनकी पुत्री को रोक लिया और पुत्र को अध्यापक सहीराम ने गाली गलौच कर भगा दिया। घर आने के बाद पुत्री से पूछने पर वह रोने लग गई और स्कूल जाने से मना कर दिया। पीड़िता ने बताया कि अध्यापक सुरजाराम अश्लील हरकतें करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने अपने पिता को बताया कि अध्यापक सुरजाराम ने तीन-चार बार गलत काम किया और कहा कि किसी को बताया तो फैल कर दूंगा। इस दौरान अध्यापक सहीराम बाहर निगरानी करता था। कयाल ने बताया कि इस रिपोर्ट पर धारा 342, 376, डीए दंड संहिता एवं 5(एफ)(जी)/6 पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण का अनुसंधान वृताधिकारी बालेसर राजू राम द्वारा किया जा रहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान
धरतीपुत्रों की खेतों में फसलें सिंचाई बिना मुरझाने लगी है।
74 वर्ष के हुए रजनीकांत, सिगरेट उछालकर पीना और चशमे से खेलने की स्टाइल के कारण मिली थी फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई
सोरोस और सोनिया के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस : नड्डा
देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं
पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़