भरतपुर में धर्म परिवर्तन पर बवाल : देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी ईसा मसीह का गुणगान

3 लोग लिए हिरासत में लिए

भरतपुर में धर्म परिवर्तन पर बवाल : देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी ईसा मसीह का गुणगान

एक होटल में 350 लोगों से कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन

भरतपुर। यहां मथुरागेट क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर मौके पर पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद और ईसाई मिशनरी के लोगों में विवाद हो गया, जिससे मौके पर लोगों में भगदड़ मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा गेट थाना क्षेत्र के एक होटल में धर्म परिवर्तन की सूचना पर विश्व हिन्दू परिषद के लोग पहुंच गए। इस दौरान  उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों का आरोप था कि ईसाई मिशनरी के मौके पर मौजूद 15 लोग 300 से ज्यादा हिन्दू धर्म के लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे थे। इस दौरान दोनों पक्षों में छीना झपटी हुई और भगदड़ मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि ईसाई मिशनरी की ओर से एक होटल में धर्म परिवर्तन की कोशिश की जा रही थी और वहां ईसाई धर्म की चंगेजी सभा चल रही थी, जहां एक दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद थे जो कह रहे थे कि ईसा मसीह के पास सभी समस्याओं का हल है, ईसाई धर्म अपनाएं आपकी सभी समस्या दूर हो जाएंगी, ब्रह्मा- विष्णु व राम कुछ नहीं हैं। उन्होंने बताया कि धर्म परिवर्तन कराने वाले लोग हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे। जिसकी रिकॉर्डिंग शुरू की गई। जब उनसे कहा गया कि आप हमारे देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी क्यों कर रहे हैं तो उसमें से कुछ महिलाएं खड़ी हुई और रिकॉर्डिंग कर रहे लोगों से फोन छीनने लगे, मारपीट की कोशिश की गई। वहिप जिलाध्यक्ष ने बताया कि धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया को लेकर वहां मौजूद महिलाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि ईसाई धर्म के लोगों ने सम्पर्क कर सभा में आने के लिए 500 रुपए प्रति महिला दिए थे। साथ ही महिलाओं से कहा गया कि आप ईसाई धर्म अपना लीजिए, हम आपके बच्चों की शादी में व घर के खर्चो में सहायता करेंगे। 

20 से 25 जगहों पर चल रहा धर्मान्तरण : पुलिस ने बताया कि मामले में  सरगना कुंवर सिंह को पकड़ा है, जो उद्योग नगर थाना क्षेत्रांतर्गत गांव तुहिया का रहने वाला है। कुंवर सिंह ने बताया कि भरतपुर में ही 20 से 25 जगह पर धर्मान्तरण चल रहा है, उसे चण्डीगढ़ से बिजेन्द्र सिंह पैसा देकर यह काम करवा रहा था। 

Post Comment

Comment List

Latest News

इज़रायल ने रॉकेट लाॅन्चरों से लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर किए हवाई हमले इज़रायल ने रॉकेट लाॅन्चरों से लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर किए हवाई हमले
आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि लगभग 100 लॉन्चर और अतिरिक्त आतंकवादी बुनियादी ढाँचे के ठिकानों पर हमला किया...
पार्षदों को तोड़ने की कोशिश में भाजपा, ईडी से परेशान करने की दे रही है धमकी : आप
इंडिया गेट पर राजस्थानी फूड काउन्टर का शुभारंभ
सेंचुरी में एक भी घड़ियाल नहीं, चिड़ियाघर में नजरबंद पड़े
चम्बल की पुलिया हो या बूंदी मेन रोड पीडब्ल्यूडी की सड़कें बारिश से जार जार
नेपाल ने राजस्व का 29 प्रतिशत हिस्सा ऋण चुकाने में किया खर्च : रिपोर्ट
पहली बारिश में उधड़ी सड़क, अब केवल गड्ढे