गहलोत सरकार के 200 फैसलों को रिव्यू कर रही भजन लाल सरकार, दूसरी बैठक में आज 16 प्रकरणों पर हुआ मंथन
बैठक में खींवसर के अलावा मंत्री जोगाराम पटेल, मंत्री रोहित गोदारा, मंजू बाघमार मौजूद रहे
पिछली सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णयों की समीक्षा को लेकर मंत्रिमंडलीय कमेटी की बैठक हुई।
जयपुर। पिछली सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णयों की समीक्षा को लेकर मंत्रिमंडलीय कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि अगली बैठक में अधिकारियों को प्रकरणों की स्क्रूटनी का होमवर्क पहले करने के निर्देश दिए गए हैं। सचिवालय में कमेटी की आज हुई दूसरी बैठक में कुछ विभागों के 16 प्रकरणों पर विचार हुआ। दो घंटे तक हुई इस बैठक में यह महसूस हुआ कि कमेटी को तीन माह में रिपोर्ट देनी है और स्क्रुटनी में खासा समय लग जाएगा। ऐसे में अधिकारियों को यह कहा गया कि जो मापदंड तय किए हैं उसके आधार पर पहले ही प्रकरणों की स्क्रूटनी कर ली जाए। आज जिन प्रकरणों पर विचार हुआ उसकी भी डिटेलिंग करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। आज की बैठक में WCD, PWD, कला संस्कृति और खेल सहित अन्य विभागों के प्रकरणों को लेकर विचार किया गया। बैठक में खींवसर के अलावा मंत्री जोगाराम पटेल, मंत्री रोहित गोदारा, मंजू बाघमार मौजूद रहे।
Comment List