घरेलू एलपीजी गैस के वाणिज्यिक उपयोग पर जब्त किए 45 सिलेंडर
व्यावसायिक उपयोग रोकने के लिए कार्रवाई की
प्रवर्तन अधिकारियों ने कुल 45 घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर जब्त कर मानपुरा माचेड़ी की एक निजी गैस एजेंसी को सौंप दिया।
जयपुर। घरेलू एलपीजी गैस के व्यवसायिक उपयोग करने वालों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने 45 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। जिला प्रशासन के जिला रसद अधिकारी ग्रामीण कार्यालयों प्रवर्तन अधिकारियों के तीनों ऑयल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ औचक निरीक्षण किया। जिला रसद अधिकारी जयपुर ग्रामीण अनुराधा गोगिया ने बताया कि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों का उपयोग घरेलू कार्यो के लिए ही किया जा सकता है लेकिन कई स्थानों पर घरेलू एलपीजी गैस का वाणिज्यक उपयोग होने की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसको लेकर प्रवर्तन अधिकारियों की टीम बनाकर दिल्ली रोड पर कूकर रीको, चन्दवाजी, आर्या कॉलेज के सामने, निम्स विश्वविद्यालय के सामने स्थित ढाबों, रेस्टोरेंट्स का औचक निरीक्षण किया और घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग रोकने के लिए कार्रवाई की।
इस दौरान प्रवर्तन अधिकारियों ने कुल 45 घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर जब्त कर मानपुरा माचेड़ी की एक निजी गैस एजेंसी को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी महेश मीणा, देवेन्द्र आसेरी, जयराम गुर्जर, रमेश मीणा, राहुल भवेरिया, तीनों गैस कंपनियों के विक्रय अधिकारी नरेन्द्र बुरड़क, उपेन्द्र सिंह एवं इशान मित्तल मौजूद रहे। घरेलू गैस का उपयोग करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जिला कलेक्टर को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी और जिला कलेक्टर इन प्रकरणों का निस्तारण करेंगे।
Comment List