लोकसभा चुनाव का राष्ट्रीय परीक्षाओं की तिथि पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव
इन परीक्षाओं में करीब 60 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे
ऐसे में विद्यार्थी अपनी पूरी तैयारी रखें। आने वाले दिनों में यह परीक्षाएं हैं और लोकसभा चुनाव भी होने हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं पूर्व की निर्धारित तिथि पर ही आयोजित की जाएगी।
जयपुर। लोकसभा चुनाव का राष्ट्रीय परीक्षाओं की तिथि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इन परीक्षा में जेईई मेन, सीयूईटी यूजी और नीट यूजी की तिथियों में फेर बदलाव नहीं किया जाएगा। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) की ओर से जेईई मेन, सीयूईटी यूजी एवं नीट यूजी परीक्षा की तैयारियों में लगे स्टूडेंट्स के लिए राहत दी है, कि परीक्षाओं की तिथि में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा और एग्जाम तय समय पर ही आयोजित होंगे।
ऐसे में विद्यार्थी अपनी पूरी तैयारी रखें। आने वाले दिनों में यह परीक्षाएं हैं और लोकसभा चुनाव भी होने हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं पूर्व की निर्धारित तिथि पर ही आयोजित की जाएगी। यह यूजीसी ने स्पट कर दिया है। ऐसे में जो भी छात्र इन एग्जाम के लिए आवेदन कर चुके हैं वे अपनी परीक्षा तैयारियों को जारी रखें। इन परीक्षाओं में करीब 60 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
Comment List