फर्जी कूपन काटने का मामला, अन्नपूर्णा रसोई संचालक पर एक लाख रुपये की पेनल्टी

फर्जी कूपन काटने का मामला, अन्नपूर्णा रसोई संचालक पर एक लाख रुपये की पेनल्टी

जांच में एक अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक लंच-डिनर में जारी किये गये कूपनों में से रसोई संचालक संस्था द्वारा लाभार्थी के पूर्व में रक्षित फोटो से फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी कूपन काटा जाना राजकीय अनुदान राशि के गबन की श्रेणी में आता है।

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा के शाहपुरा नगर परिषद में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई की रेमंडली जांच में फर्जी कूपन काटने का खुलासा होने के बाद रसोई संचालक संस्था पर एक लाख रुपये की पेनल्टी लगाते हुये संस्था को ब्लैक लिस्टेड किया गया।

निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सुरेश कुमार ओला ने एक आदेश जारी किया। आदेश में बताया गया है कि  प्रदेश में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोइयों का निदेशालय स्तर से नियमित रूप से रेण्डमली रसोइयों की जांच की जाती है, जिसमें नगर परिषद शाहपुरा में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई संख्या 588 की विभागीय स्तर पर शिकायत प्राप्त होने पर विभाग द्वारा रेण्डमली जांच की गयी।

जांच में एक अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक लंच-डिनर में जारी किये गये कूपनों में से रसोई संचालक संस्था द्वारा लाभार्थी के पूर्व में रक्षित फोटो से फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी कूपन काटा जाना राजकीय अनुदान राशि के गबन की श्रेणी में आता है। इस पर संस्था संचालक पर एक लाख रुपये की पेनल्टी लगायी गयी तथा आगामी 15 दिनों में नवीन संस्था का चयन किया जायेगा, तब तक नगर परिषद द्वारा संचालन किया जायेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी
छापेमारी में लोकायुक्त पुलिस को सौरभ शर्मा के विभिन्न ठिकानों से अब तक करीब 300 किलो सोना-चांदी और कई करोड़...
ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है : शेखावत
अलविदा 2024 : रोडवेज में महिला और युवा यात्रियों को मिली राहतें, परिवहन विभाग में वाहन मालिकों को मिले स्मार्ट कार्ड
हादसे के बाद 150 शहरों की परेशानी, घनी आबादी से गुजरते गैस, पेट्रोल-डीजल से भरे सैकड़ों टैंकर
मैं आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने यहां आया : मोदी
कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ शुरू, हिमांक बिंदु से नीचे गया तापमान