Kota-Bundi Seat : कांग्रेस प्रत्याशी गुंजल और धारीवाल के बीच तकरार, धारीवाल बोले- अब आपको सेक्युलर बनना पड़ेगा
गुंजल बोले- आप सीनियर नेता आपको यह शोभा नहीं देता
तकरार के बाद प्रह्लाद गुंजल मंच छोड़कर चले गए।
कोटा। लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी अभियान के बीच कोटा-बूंदी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल और शांति धारीवाल के बीच तकरार हो गई। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शांति धारीवाल ने प्रह्लाद गुंजल पर तंज कसते हुए कहा कि "प्रहलाद जी अब तक आप सांप्रदायिक ताकतों के साथ थे, अब आपको सेक्युलर बनना पड़ेगा"। इस बयान पर प्रह्लाद गुंजल ने कहा कि "आप जैसे सीनियर नेता को ऐसी बात शोभा नहीं देती"। इसका फिर से पलटवार करते हुए शांति धारीवाल ने कहा कि "जो मुझे कहना हैं, मैं तो कहूंगा"। इन सब के बीच प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल मंच छोड़कर चले गए।
भाजपा से कांग्रेस में आए थे गुंजल
कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। प्रह्लाद गुंजल राजस्थान विधानसभा चुनाव में कोटा उत्तर सीट से शांति धारीवाल के सामने चुनाव लड़े थे। हालांकि गुंजल चुनाव हार गए थे।
गुंजल की पार्टी सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में भी नहीं हुए थे शामिल
शांति धारीवाल प्रह्लाद गुंजल के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे। तब से ही क़यास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच नाराज़गी हो सकती है। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, अशोक चांदना आदि शामिल हुए थे।
Comment List