BJP : सुमेधानंद सबसे उम्रदराज प्रियंका बालन सबसे युवा

BJP : सुमेधानंद सबसे उम्रदराज प्रियंका बालन सबसे युवा

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों पर भाजपा ने उम्मीदवार उतार दिए हैं। भाजपा के उम्मीदवार की औसत आयु 58 वर्ष है।

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों पर भाजपा ने उम्मीदवार उतार दिए हैं। भाजपा के उम्मीदवार की औसत आयु 58 वर्ष है। इनमें से सबसे उम्रदराज उम्मीदवार सीकर से सुमेधानंद सरस्वती हैं, जिनकी उम्र 72 साल है। वहीं सबसे कम उम्र की युवा उम्मीदवार श्रीगंगानगर से प्रियंका बालन है, जिनकी उम्र 34 साल है। 70 से अधिक उम्र के तीन, 60-70 के बीच की उम्र के नौ, 50-60 के बीच के नौ और 50 से कम उम्र के 4 उम्मीदवार हैं। 

भाजपा के चेहरों की उम्र
बांसवाड़ा के महेन्द्र जीत सिंह मालवीय की उम्र 62 साल, अजमेर के भागीरथ चौधरी की उम्र 69, झुंझुूनूं के शुभकरण चौधरी की उम्र 65 साल, सीकर के सुमेधानंद सरस्वती की उम्र 72 साल, बाडमेर से कैलाश चौधरी की उम्र 50 साल, भरतपुर के रामस्वरूप कोली की उम्र 59 साल, करौली-धौलपुर से इन्दुदेवी जाटव की उम्र 36 साल, जयपुर से मंजू शर्मा की उम्र 64 साल, चित्तौडगढ़ से सीपी जोशी की उम्र 49 साल, पाली से पीपी चौधरी की उम्र 71 साल, अलवर से भपूेन्द्र यादव की उम्र 54 साल, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल की उम्र्र 70 साल, दौसा के कन्हैयालाल मीणा की उम्र 69 साल, टोंक-सवाईमाधोपुर से सुखबीर सिंह जौनापुरिया की उम्र 67 साल, चूरू से देवेन्द्र झांझड़िया की उम्र 43 साल, श्रीगंगानगर से प्रियंका बालन की उम्र 34 साल, जयपुर ग्रामीण से राव राजेन्द्र सिंह की उम्र 65 साल, झालावाड़-बारां से दुष्यंत सिंह की उम्र 50 साल, उदयपुर से मन्नालाल रावत की उम्र 52 साल, जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत की उम्र 56 साल, जालौर-सिराही से लुंबाराम चौधरी की उम्र 59 साल, भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल की उम्र 68 साल, राजसमंद से महिमा विश्वराज मेवाड़ की उम्र 52, कोटा-बूंदी के ओम बिरला की उम्र 61 साल, नागौर की ज्योति मिर्धा की उम्र 51 साल है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

गर्मियों में 150 मिलियन यूनिट बढ़ता है सोलर एनर्जी उत्पादन, नए प्लांट लगाएगी सरकार गर्मियों में 150 मिलियन यूनिट बढ़ता है सोलर एनर्जी उत्पादन, नए प्लांट लगाएगी सरकार
प्रदेश में गर्मियों में बिजली संकट शुरू होते ही राज्य सरकार ने सोलर एनर्जी उत्पादन पर अपना फोकस तेज कर...
शुद्ध सोना 150 रुपए सस्ता, चांदी स्थिर
पंचायत चुनावों से पहले नए जिलों में प्रमुख-प्रधान के रिकॉर्ड का आंकलन शुरू
कई सीटों पर कांग्रेस विधायकों की परीक्षा, छह सीटों के परिणाम से पायलट की साख जुड़ी
एलन कोचिंग छात्र आत्महत्या मामला - पिता व दादा बोले: कोचिंग संस्थान ने किया गुमराह, वसूली पूरी फीस फिर भी नहीं मिली सुविधाएं
बिना फायर एनओसी मैरिज गार्डनों में गूंज रहीं शहनाइयां
Stock Market : ब्याज दर में कटौती की उम्मीद में चढ़ा बाजार