Share Market की तीन दिन की तेजी थमी

Share Market की तीन दिन की तेजी थमी

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 117.58 अंक की गिरावट लेकर 72,987.03 अंक रह गया।

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर एशियन पेंट, टाटा मोटर्स, मारुति और रिलायंस समेत सोलह दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार की पिछले लगातार तीन दिन की तेजी थम गई और गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 117.58 अंक की गिरावट लेकर 72,987.03 अंक रह गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 17.30 अंक फिसलकर 22,200.55 अंक पर आ गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,894.78 अंक और स्मॉलकैप 0.96 प्रतिशत मजबूत होकर 46,544.29 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3935 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2201 में तेजी जबकि 1591 में गिरावट रही वहीं 143 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 27 कंपनियां लाल जबकि 23 हरे निशान पर बंद हुई।

बीएसई के चार समूहों में बिकवाली हुई। इससे एफएमसीजी 0.75, वित्तीय सेवाएं 0.07, ऑटो 0.31 और बैंकिंग समूह  के शेयर 0.17 प्रतिशत गिर गए। वहीं, 16 समूहों में तेजी का रुख रहा। इंडस्ट्रियल्स 1.76, ऊर्जा 0.95, दूरसंचार 0.82, यूटिलिटीज 1.27, कैपिटल गुड्स 2.13, धातु 0.89, तेल एवं गैस 1.09, पावर 2.01, रियल्टी 1.11 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.08 प्रतिशत  चढ़ गए।

Read More कर्नाटक में बच्चों के लिए लागू होगा सुरक्षा हार्नेस, नियमों का पालन नहीं करने पर लगेगा जुर्माना

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.28, जर्मनी का डैक्स 0.47 और जापान का निक्केई 0.08 प्रतिशत उछल गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.22 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.82 प्रतिशत गिर गया।

Read More सीबीएसई ने 27 स्कूलों को जारी किया नोटिस, नियमों का हो रहा था उल्लंघन

Post Comment

Comment List

Latest News