Stock Market Update : सेंसेक्स गिरा, निफ्टी चढ़ा

Stock Market Update : सेंसेक्स गिरा, निफ्टी चढ़ा

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 52.63 अंक उतरकर 73,953.31 अंक पर आ गया।

मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति बैठक के मिनट्स जारी होने से पहले विश्व बाजार में आई भारी गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर एफएमसीजी, आईटी और टेक समेत सात समूहों में हुई बिकवाली से आज सेंसेक्स गिर गया वहीं निफ्टी में बढ़त रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 52.63 अंक उतरकर 73,953.31 अंक पर आ गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 27.05 अंक बढ़कर 22,529.05 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,191.88 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.18 प्रतिशत फिसलकर 47,873.56 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 4087 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1619 में लिवाली जबकि 2316 में बिकवाली हुई वहीं 152 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 23 कंपनियां हरे जबकि शेष 27 लाल निशान पर बंद हुई।

बीएसई के सात समूहों में गिरावट जबकि शेष 13 में तजी का रुख रहा। इस दौरान एफएमसीजी 0.51, वित्तीय सेवाएं 0.28, आईटी 0.46, दूरसंचार 0.09, ऑटो 0.24, बैंकिंग 0.22 और टेक समूह के शेयर 0.30 प्रतिशत टूट गए। वहीं, कमोडिटीज 1.79, ऊर्जा 1.01, यूटिलिटीज 1.99, कैपिटल गुड्स 0.84, धातु 4.08 और पावर समूह के शेयर 1.96 प्रतिशत मजबूत रहे।

Read More  87 वर्ष के सत्येंद्र दास का निधन, राम मंदिर के थे मुख्य पुजारी 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार का रुझान कमजोर रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.40, जर्मनी का डैक्स 0.46, जापान का निक्केई 0.31, हांगकांग का हैंगसेंग 2.12 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.42 प्रतिशत लुढ़क गया।

Read More केजरीवाल के ‘शीश महल’ पर कैग रिपोर्ट विधानसभा की पहली बैठक में पटल पर रखेंगे : भाजपा 

Post Comment

Comment List

Latest News

सत्ता के दवाब में अन्याय करने वाले न्याय के चक्र से नहीं बच सकते : अशोक गहलोत ने अधिकारियों को चेताया, नौकरी के दौरान की गई गलतियां रिटायरमेंट के बाद भी नहीं छोड़ती पीछा सत्ता के दवाब में अन्याय करने वाले न्याय के चक्र से नहीं बच सकते : अशोक गहलोत ने अधिकारियों को चेताया, नौकरी के दौरान की गई गलतियां रिटायरमेंट के बाद भी नहीं छोड़ती पीछा
41 साल पुराने मुकदमे में गुजरात के डीजीपी रहे अधिकारी को सजा होना इसी का उदाहरण है।
ईआरसीपी योजना पर मांगा जवाब, राजस्थान के 13 जिलों को मिलेगा पेयजल : तिवाड़ी 
मेट्रो स्टेशनों पर प्रदर्शन : मेट्रो के किराए बढ़ाने को लेकर कांग्रेस कार्यकरताओं ने उठाई आवाज, भाजपा ने कहा- किराया वृद्धि का निर्णय आवश्यक था 
राइजिंग राजस्थान के बड़े एमओयू की सीएम ने की समीक्षा, निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के निर्देश
बीमार पशुओं की हेल्प करने में हांफ रही मोबाइल वैन
87 वर्ष के सत्येंद्र दास का निधन, राम मंदिर के थे मुख्य पुजारी 
पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं, अपना जवाब दे दिया है; किरोड़ी बोले - अब पार्टी को करना है फैसला