सीएम-मंत्री महाकुंभ में बना रहे रील्स : वीआईपी के कारण बढ़ रही अव्यवस्थाएं, गोविंद डोटासरा ने कहा - किरोड़ी के साथ किया गलत, कभी भी फूट सकता है बम

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के विधानसभा में छुट्टी लेने पर सवाल

सीएम-मंत्री महाकुंभ में बना रहे रील्स : वीआईपी के कारण बढ़ रही अव्यवस्थाएं, गोविंद डोटासरा ने कहा - किरोड़ी के साथ किया गलत, कभी भी फूट सकता है बम

महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों पर भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर भी हमला बोला है

जयपुर। महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों पर भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर भी हमला बोला है। पीसीसी में डोटासरा ने कहा कि प्रयागराज में हुई भगदड़ के लिए वहां की भाजपा सरकार जिम्मेदार है। महाकुंभ हमारी आस्था का विषय है, लेकिन वीवीआईपी कल्चर के चलते भाजपा के मंत्री, वरिष्ठ नेता वंहा रील्स बना रहे हैं। राजस्थान के सीएम और मंत्री भी वंहा रील्स बना रहे है, जिससे अव्यवस्थाएं बढ़ रही हैं। भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में 12 महीने से कोई काम नहीं हो रहा है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। हर 5 साल में पंचायती राज चुनाव होने चाहिए, लेकिन ये तो उनको भी नहीं करा रहे। भरतपुर जिला प्रमुख के खाली पद पर चुनाव के लिए 3 बार सूचना जारी होने के बाद निरस्त कर दी गई। 

सीएम के गृह जिले में ऐसा हो रहा है। विधानसभा में हम पर्ची सरकार को आईना दिखाएंगे कि इन्होंने किस तरह प्रदेश की जनता से झूठे वादे किए हैं। जनता के सामने आ रही परेशानियों को सदन में सरकार के सामने रखेंगे। हमने गांधी बलिदान दिवस पर कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया है। भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ के डोटासरा को लेकर दिए बयान पर कहा कि अभी राठौड़ को बोलना नहीं चाहिए, क्योंकि उनके दिन अच्छे नहीं चल रहे। मेरी उनको सलाह है कि अभी उनका भाजपा में सही समय नहीं है, तो ऐसे समय में तलवार का मयान में रहना ही ठीक है। वो पहले जनता दल में थे बाद में भाजपा में आए थे।  

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को लेकर कहा कि उनके विषय में हम विधानसभा के अंदर बहुत कुछ बोलेंगे। वो शिक्षा विभाग में एजेंडा चलाकर खुद को और आरएसएस को एक्सपोज कर रहे हैं। वो जिस हिसाब से काम कर रहे हैं, उससे लगता है कि उनको पढ़ाने से कोई मतलब ही नहीं है। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के विधानसभा में छुट्टी लेने के सवाल पर कहा कि भाजपा उनके साथ गलत कर रही है। उनके साथ दौसा में गलत किया। एसआई भर्ती मामले में गलत किया। विभाग बंटवारे में गलत किया। अब कभी भी बम फूट सकता है, क्योंकि किरोड़ी झुकने वाले नेताओं में नहीं हैं। वो वसुंधरा के सामने ही नहीं झुके, तो सीएम भजनलाल शर्मा तो फिर क्या हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत  होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत 
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि रंगों...
राहुल गांधी का भाजपा पर हमला : पूरे देश में हो रहे है पेपर लीक, छात्रों के भविष्य के लिए बनाया पद्मव्यूह संकट, राहुल गांधी ने कहा- यह गंभीर समस्या एक सिस्टेमेटिक फेलियर 
ट्रक से 2 लाख रूपए की अवैध शराब बरामद : 105 कार्टून बीयर बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
मुख्यमंत्री की घोषणा से अवधिपार ऋणियों को मुख्यधारा में लाया जा सकेगा, 36 हजार से अधिक ऋणी सदस्यों को मिलेगी राहत : गौतम दक
एयरटेल-जिओ के साथ स्टारलिंक की साझेदारी से जुड़ा है राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल : इससे जुड़ी चिंता का समाधान आवश्यक, जयराम रमेश ने कहा- किसके पास होगा कनेक्टिविटी को चालू या बंद करने का अधिकार
पेयजल-सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराना हमारा संकल्प, प्रदेश में जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है सरकार : रावत
संस्कृत को बढ़ावा के लिए वेद विद्यालय तथा वैदिक पर्यटन केंद्र खोल रही सरकार, शिक्षण प्रशिक्षण के लिए हम निरंतर कर रहे है प्रयास : दिलावर