राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ, राज्य में 6 हजार 187 केन्द्र बनाए

पहले दिन दसवीं में अंग्रेजी और 12वीं के मनोविज्ञान विषय की परीक्षा

राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ, राज्य में 6 हजार 187 केन्द्र बनाए

बोर्ड ने परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने और परीक्षा नियमों का पूर्ण पालन करने के निर्देश दिए हैं। 

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ होंगी। इस वर्ष परीक्षा में कुल 19 लाख 98 हजार 509 विद्यार्थियों को पंजीकृत किया गया है। इनमें से दसवीं बोर्ड के लिए सर्वाधिक 10 लाख 16 हजार 963 एवं बारहवीं बोर्ड के लिए 8 लाख 89 हजार 709 विद्यार्थी शामिल हैं। परीक्षा के लिए राज्यभर में 6 हजार 187 केन्द्र बनाए गए हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षा का समय एक ही पारी में सुबह साढ़े 8 बजे से पौने 11 बजे तक रहेगा। पहले दिन दसवीं का अंग्रेजी विषय और बारहवीं में मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी।  बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बारहवीं कक्षा के लिए कुल पंजीकृत 8 लाख 89 हजार 709 में से विशेष योग्यजन वर्ग के 955 विद्यार्थी हैं। वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग में 3 हजार 907 विद्यार्थी हैं। वरिष्ठ उपाध्याय में 3 विद्यार्थी विशेष योग्यजन हैं। दसवीं बोर्ड के कुल पंजीकृत 10 लाख 16 हजार 963 विद्यार्थियों में से दसवीं वोकेशनल वर्ग में 77 हजार 276 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त विशेष योग्यजन के लिए 1 हजार 249 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जबकि प्रवेशिका परीक्षा के लिए कुल 7 हजार 283 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से प्रवेशिका वोकेशनल के लिए 33 विद्यार्थी और प्रवेशिका विशेष योग्यजन के लिए 5 परीक्षार्थी शामिल हैं।

सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, उड़नदस्ते तैनात
बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। नकल पर रोक रहित पारदर्शी तरीके से परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, उड़नदस्तों की तैनाती एवं विशेष दलों की नियुक्ति की गई है। बोर्ड ने परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने और परीक्षा नियमों का पूर्ण पालन करने के निर्देश दिए हैं। 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई