पचास लाख से भी ज्यादा कीमत के 82 मोबाइल बरामद, अपराधी गिरफ्त से दूर

चारदीवारी में खरीददारी और घूमने आए लोगों के मोबाइल चोरी और छीनाझपटी के मामले सामने आए

पचास लाख से भी ज्यादा कीमत के 82 मोबाइल बरामद, अपराधी गिरफ्त से दूर

कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टेलिकॉम कम्पनियों की मदद से विभिन्न स्थानों पर चल रहे आईफोन समेत अन्य एन्ड्रॉयड कम्पनी के 82 मोबाइलों को जब्त कर मालिकों को सौंप दिए

जयपुर। माणक चौक और सुभाष चौक थाना इलाके में मोबाइलों की चोरी और छीनाझपटी के मामले में कार्रवाई करते हुए 82 आईफोन और एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद कर असल मालिकों को सौंप दिए। हालांकि अपराधी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा ने बताया कि चारदीवारी में खरीददारी और घूमने आए लोगों के मोबाइल चोरी और छीनाझपटी के मामले सामने आए। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टेलिकॉम कम्पनियों की मदद से और सीआईआर पोर्टल के माध्यम से मोबाइल ट्रेस कर राजस्थान ,यूपी और बिहार में विभिन्न स्थानों पर चल रहे आईफोन समेत अन्य एन्ड्रॉयड कम्पनी के 82 मोबाइलों को जब्त कर गुरुवार को असल मालिकों को सौंप दिए। बरामद किए गए मोबाइलों की बाजार कीमत लगभग 50 लख रुपए से भी अधिक है।

सावधानी बरतने की अपील : डीसीपी डोगरा ने पर्यटकों और जयपुर वासियों से अपील की वे बाजार में खरीदारी करने या घूमने जांए तो अपने मोबाइलों को पीछे की जेब में बिल्कुल नहीं रखें, अपने सामान ध्यान से संभाल कर चलें। इस तरह की वारदात अधिकतर भीड़भाड़ वाले इलाकों में होना पाया है तो भीड़भाड़ के इलाकों में अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। आपकी सतर्कता ही आपको नुकसान से बचाऐगी। डीसीपी डोगरा परिवादियों को मोबाइल सौंप रही थी तो एक परिवादी प्रवीण ने सैनी ने बताया कि उसके चार से आठ माह में दो मोबाइल चले गए थे। जिनमें प्रवीण के अनुसार पहली घटना सात अप्रेल की है, जिसमें उसका एक मोबाइल स्नैच किया गया था। जबकि दूसरा मोबाइल 16 अगस्त को रात के समय अज्ञात लोगों ने मिलकर उसके जेब से जबरन निकाल लिए थे। डीसीपी डोगरा ने पीड़ित को दोनों मोबाइल सौंप दिए।

Tags:  

Post Comment

Comment List

Latest News

होली का पर्व : भद्रा समाप्ति के बाद होगा होलिका दहन, धुलंडी के अवसर पर रंग और गुलाल से खेली जाएगी होली होली का पर्व : भद्रा समाप्ति के बाद होगा होलिका दहन, धुलंडी के अवसर पर रंग और गुलाल से खेली जाएगी होली
राज्य में होली का दो दिवसीय लोक पर्व गुरुवार से शुरू होगा, पहले दिन गुरुवार को होलिका दहन किया जाएगा...
दिल्ली में आप का कई स्थानों पर प्रदर्शन : होली पर मुफ्त सिलेंडर देने के वादे को पूरा करने की मांग, आतिशी ने कहा- महिलाएं कर रही इंतजार, उन्हें सिलेंडर मिलेगा या फिर जुमला 
5 दिवसीय ध्रुवपद यात्रा फेस्टिवल का आयोजन, आरआईसी में होगी फेस्टिवल की शुरुआत
होली पर्व पर आगरा कैंट-असारवा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
होली का यह त्योहार डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने रंग पर्व पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
धुलण्डी के दिन मेट्रो ट्रेन की यात्री सेवाएं आशिंक बन्द, यात्रियों के लिए गुब्बारे एवं बोतलें ले जाने पर रहेगी रोक
बाजार में हथियार लेकर घूमते हुए युवक किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार बरामद