Clean Sweep में ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई, छह तस्कर गिरफ्तार
उनके पास से 12 ग्राम, 93 मिलीग्राम स्मैक, दो किलो गांजा और तीस हजार रुपए से अधिक की नकदी बरामद की है।
भांकरोटा थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर सतीश कुमार गुजराती 31 मूल निवासी मुकन्दपुरा कच्ची बस्ती भांकरोटा और राहुल राजपूत (20) जयसिंहपुरा थाना भांकरोटा को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन ग्राम, 69 मिलीग्राम स्मैक और 28,110 रुपए नकद और एक दुपहिया वाहन जब्त किया है।
जयपुर। कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ अभियान के तहत ड्रग्स माफिया के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए छह ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 ग्राम, 93 मिलीग्राम स्मैक, दो किलो गांजा और तीस हजार रुपए से अधिक की नकदी बरामद की है। पुलिस ने दो दुपहिया वाहन भी जब्त किए हैं। डीसीपी क्राइम दिगंत आनन्द ने बताया कि करणी विहार थाने में स्मैक तस्कर विक्रम सिंह उर्फ विक्की (21) निवासी कच्ची बस्ती कंदोई अस्पताल के पास भांकरोटा को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच ग्राम, 24 मिलीग्राम स्मैक, 1250 रुपए नकद और एक दुपहिया वाहन को जब्त किया है।
सांगानेर पुलिस ने स्मैक तस्कर श्याम बाई 60 मूल निवासी चौथ का बरवाड़ा हाल निवास ओसवाल सर्किल के पास सीतापुरा रीको एरिया को गिरफ्तार कर उसके पास से चार ग्राम स्मैक बरामद की है। भांकरोटा थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर सतीश कुमार गुजराती 31 मूल निवासी मुकन्दपुरा कच्ची बस्ती भांकरोटा और राहुल राजपूत (20) जयसिंहपुरा थाना भांकरोटा को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन ग्राम, 69 मिलीग्राम स्मैक और 28,110 रुपए नकद और एक दुपहिया वाहन जब्त किया है। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने गांजा तस्कर मोहित जांगिड़ (22) फुलेरा को गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलो, 830 ग्राम गांजा बरामद किया है। रामनगरिया थाना पुलिस ने गांजा तस्कर पारस जैन 51 निवासी मालपुरा गेट को गिरफ्तार कर उसके पास से 105 गांजा और 1090 रुपए नकद बरामद किया है।
Comment List