कश्मीर आतंकी हमले में चौमूं के 4 श्रद्धालुओं की मौत, भजनलाल-गहलोत ने व्यक्त की संवेदना
कश्मीर के एलजी से बात कर अपडेट लिया है
नई दिल्ली में पीएम मोदी और नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रियासी जिले के कंदा इलाके में यह हमला हुआ।
जयपुर। कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हुए हमले में 10 लोग मारे गए हैं, जिनमें 4 राजस्थान के जयपुर स्थित चौमूं के है। मृतकों के शव चौमूं लाने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक मृतकों के घर परिजनों को ढ़ाढस बंधाने पहुंची। आतंकियों को खोजने के लिए जंगलों के बीच ड्रोन से सर्च अभियान जारी है। एनआईए की टीम एक्टिम मोड मे चल रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के एलजी से बात कर अपडेट लिया है।
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृत तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी। सिन्हा ने घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जाने की भी मंजूरी दी है।
रियासी जिले के कंदा इलाके में यह हमला हुआ। आतंकियों ने शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर ओपन फायर किया, जिसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया। इसके चलते बस खाई में गिर गई। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए। बस में सवार अन्य यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों ने शिव खोड़ी मंदिर इलाके को सिक्योर करके अपने कब्जे में ले लिया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल, गहलोत और पायलट ने दुख जताया
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले की घटना पर दु:ख जताया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुआ कायराना हमला अत्यंत निंदनीय और दु:खद है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति और घायलों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थ यात्रियों की बस पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने निंदा की है। तीनों नेताओं ने घटना को अत्यंत दु:खद बताते हुए मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है।
Comment List