होटल ताज आमेर की बिल्डिंग पर चलेगा बुलडोजर

वन विभाग और जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई की तैयारी

होटल ताज आमेर की बिल्डिंग पर चलेगा बुलडोजर

इस संबंध में दैनिक नवज्योति ने ताज होटल ग्रुप का पक्ष जानने के लिए उनके कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस की उपाध्यक्ष कीर्ति ढींगरा से संपर्क करने की कोशिश की। इसके लिए उन्हें मेल भी भेजा गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनका कोई पक्ष नहीं मिला। 

जयपुर। जयपुर में दिल्ली बाइपास पर बने होटल ताज आमेर की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलेगा। होटल के खिलाफ वन विभाग और जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। होटल शहर के पास चिमनपुरा गांव में है।

इससे पहले 22 फरवरी को राष्टीय वन्यजीव बोर्ड की स्थायी समिति की 78वीं बैठक हुई थी, जिसमें दिल्ली बाइपास पर इको सेंसेटिव जोन में बने कान्हा होटल एंड स्पा प्राइवेट लिमिटेड (होटल ताज आमेर) को इको सेंसेटिव जोन में माना गया। बैठक में बिल्डिंग निर्माण को ध्वस्त कर हटाने का फैसला किया गया है। इसके बाद 18 जून को इको सेंसेटिव जोन मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में निर्णय की पालना को लेकर जेडीए को कार्रवाई के लिए कहा गया।वन विभाग ने ही पहले आमेर तहसील के चिमनपुरा गांव के खसरा संख्या 54, 55 और 56 में 0.0845 हैक्टेयर क्षेत्र में कान्हा होटल्स एंड स्पा प्राइवेट लिमिटेड की परियोजना के निर्माण का प्रस्ताव भेजा था। इसमें होटल ताज समूह को लीज पर दिया गया था।

यह नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य की सीमा से 95 मीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे में अब इसे हटाने की तैयारी शुरू की जा रही है। होटल की बिल्डिंग का निर्माण कुछ साल पहले हुआ था। इसकी शुरुआत साल 2023 में हुई थी। इसके बाद इको सेंसेटिव जोन में निर्माण के खिलाफ  शिकायत मिलने पर राष्टीय वन्यजीव बोर्ड ने बैठक आयोजित की थी।

इस संबंध में दैनिक नवज्योति ने ताज होटल ग्रुप का पक्ष जानने के लिए उनके कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस की उपाध्यक्ष कीर्ति ढींगरा से संपर्क करने की कोशिश की। इसके लिए उन्हें मेल भी भेजा गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनका कोई पक्ष नहीं मिला। 

Read More न खेलने को मैदान, न सिखाने को शिक्षक, कैसे मिले मैडल

Post Comment

Comment List

Latest News

इराक में विस्फोटक के साथ 3 आईएस आतंकवादी ढेर  इराक में विस्फोटक के साथ 3 आईएस आतंकवादी ढेर 
इस मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में सुरक्षा बलों ने उसी इलाके...
प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन: राष्ट्रपति मुर्मू समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने दी शुभकामनाएं
अवकाश के दिन खाली चलती थी जेसीटीएसएल की बसें, इसलिए फेरे किए कम
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होगी आतिशी, अरविंद केजरीवाल की रही है भरोसमंद नेता
पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर मोदी ने राजस्थान की जनता से की दोगुनी ठगी : गहलोत
भाजपा सदस्यता अभियान : भाजपा कार्यकर्ता आज से घर-घर जाएंगे, सीएम रहेंगे सांगानेर
कश्मीर में आतंकवाद को जमीन में कई फुट नीचे दबा देंगे: अमित शाह