गंगोत्री के गंगाजल से होगा शिव का जलाभिषेक

सावन माह में ज्यादा होती है बिक्री : डाकघरों में भक्तों के लिए मंगाया अतिरिक्त स्टॉक

गंगोत्री के गंगाजल से होगा शिव का जलाभिषेक

डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार गंगाजल की बिक्री सबसे अधिक सावन माह में होती है।

कोटा। सावन माह में सभी शिवालयों में भगवान शिव के जलाभिषेक व अन्य अनुष्ठानों में गंगाजल की आवश्यकता होती है। आगामी दिनों में सावन माह शुरू होने वाला है। इसे देखते हुए डाक विभाग ने गंगोत्री से पवित्र गंगा जल मंगाया है, जिसकी अब बिक्री होने लगी है। डाकघरों में गंगाजल की 250 एमएल की बोतल 30 रुपए में उपलब्ध है, जबकि बाजार में इस आकार की बोतल की कीमत 60 से 70 रुपए तक है। जिले में संचालित अधिकांश डाकघरों में गंगाजल की बोतलें भिजवा दी गई है। जिससे जिले के सभी भक्तों को आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। वैसे तो गंगाजल की सालभर बिक्री होती है, लेकिन सावन माह को देखते हुए अब बिक्री ज्यादा होने लगी है।

डिमांड भेजकर जयपुर से मंगवाया स्टॉक
डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार गंगाजल की बिक्री सबसे अधिक सावन माह में होती है। कोटा जिले में भगवान शिव के काफी मंदिर हैं। ऐसे में यहां पर सावन माह में भगवान शिव के अभिषेक और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए गंगाजल की डिमांड ज्यादा होती है। स्थानीय विभाग ने कुछ दिनों पूर्व ही गंगाजल की डिमांड डाक विभाग के जयपुर स्थित कार्यालय को भेज दी थी। डिमांड के अनुसार गंगोत्री के गंगाजल से भरी बोतलें जयपुर यहां आती है। फिलहाल डाक विभाग के कुछ स्टॉक मौजूद है, जिसे ग्राहकों को दिया जा रहा है। 

यहां कीमत बाजार से आधी
हिंदू धर्म में पवित्र गंगाजल को अमृत के समान माना गया है। यही कारण है कि पूजा पाठ से लेकर हर शुभ काम में गंगा जल का विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है। सावन के महीने में गंगाजल का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। सावन माह या किसी विशेष तिथि पर पवित्र स्नान करने या भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करने के इच्छुक भक्तों को हरिद्वार, वाराणसी या प्रयागराज जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब वे घर पर ही गंगाजल मिश्रित जल से स्नान कर सकेंगे। भगवान भोलेनाथ का भी गंगाजल से अभिषेक कर सकेंगे। इसके लिए डाक विभाग द्वारा सस्ती दर पर यह व्यवस्था की गई। बाजार से 50 प्रतिशत कम कीमत पर शहर के सभी डाकघरों में गंगाजल उपलब्ध है। वर्तमान में जिले में प्रतिदिन गंगाजल की 40 से 50 बोतल की बिक्री हो रही है। 

अब केवल गंगोत्री का जल उपलब्ध
पहले लोगों को हरिद्वार, ऋषिकेश और गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन अब केवल गंगोत्री का गंगाजल ही बेचा जा रहा है। विभाग ने ये योजना 2016 में शुरू की थी। तब विभाग गंगोत्री के साथ ऋषिकेश का गंगाजल भी बेचता था, लेकिन तीन साल से केवल गंगोत्री का गंगाजल ही बेचा जा रहा है। सावन माह के अलावा भी विभाग के पास सालभर ये बिक्री के लिए उपलब्ध होता है, लेकिन सावन के महीने में गंगाजल की मांग बढ़ जाती है। 

Read More कार की टक्कर से महिला सब-इंस्पेक्टर घायल

डाक विभाग की यह सुविधा काफी अच्छी है। लोगों को कम कीमत में गंगोत्री का गंगाजल मिल रहा है। सावन माह में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक अधिक किया जाता है। इस कारण हर साल गंगाजल खरीदना पड़ता है। इस साल भी उसने चार बोतल गंगाजल खरीदा है।
- बलवीर सिंह, ग्राहक

Read More बारिश ने बिगाडी एक्सप्रेस वे की स्पीड, सड़क धंसी

सावन के महीने में गंगाजल की डिमांड बढ़ जाती है। इसलिए अभी से डाकघरों में इसकी अच्छी खासी बिक्री होने लगी है।  डाकघर में 250 एमएल की बोतल 30 रुपए में बेची जा रही है। डिमांड के अनुसार जयपुर से स्टॉक मंगवा लिया गया है। 
- धनराज मेघवाल, ट्रेजरर, डाक विभाग 

Read More सवाईमाधोपुर के आईपीएस मनोज कुमार वर्मा बने कोलकाता पुलिस कमिश्नर

Post Comment

Comment List

Latest News

गणेशोत्सव पर बाजार में बरसा 100 करोड़ गणेशोत्सव पर बाजार में बरसा 100 करोड़
कोटा में दस दिवसीय गणेशोत्सव में वाहन, इलेक्ट्रानिक सामान और भूमि, भवन और फ्लेट की भी जमकर बिक्री हुई । ...
बारिश ने बिगाडी एक्सप्रेस वे की स्पीड, सड़क धंसी
करीना कपूर ने इंडस्ट्री के अपने 25वें साल में लिया चैलेंज, 'The Buckingham Murders' को बताया साहसिक फिल्म
असर खबर का - निगम ने विसर्जन के दौरान ही बनाया भीतरिया कुंड में वैकल्पिक पौंड
भाजपा और अन्य विपक्षी दल संप्रदायवादी राजनीति में उलझे, विधानसभा उपचुनाव में बसपा के लिए भरपूर मौका: मायावती
कोटा में पाइप लाईन से घरेलू गैस कनेक्शन के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू, लगभग एक माह के उपभोग की गैस मिलेगी फ्री
कार की टक्कर से महिला सब-इंस्पेक्टर घायल