भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी से वसूली, ED ने सरकार-बैंक को सौंपी 9371.17 करोड़ की संपत्ति

भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी से वसूली, ED ने सरकार-बैंक को सौंपी 9371.17 करोड़ की संपत्ति

देश के विभिन्न बैंकों में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला कर भागे भगोड़ों के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी जानकारी दी है। ईडी ने ट्वीट कर बताया है कि प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की संपत्ति जब्त की गई है और इसके कुछ हिस्से को केंद्र सरकार और पब्लिक सेक्टर के बैंकों को ट्रांसफर भी किया है।

नई दिल्ली। देश के विभिन्न बैंकों में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला कर भागे भगोड़ों के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी जानकारी दी है। ईडी ने ट्वीट कर बताया है कि प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की संपत्ति जब्त की गई है और इसके कुछ हिस्से को केंद्र सरकार और पब्लिक सेक्टर के बैंकों को ट्रांसफर भी किया है, ताकि धोखाधड़ी के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कुल 18,170.02 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है, जो बैंकों को हुए कुल नुकसान के 80.45 फीसदी के बराबर है। इसका एक हिस्सा बैंकों और केंद्र सरकार को ट्रांसफर कर दिया गया है। ट्रांसफर की गई संपत्तियों की कीमत 9,371.17 करोड़ रुपए है।

बता दें कि इन भगोड़े कारोबारियों ने अपनी कंपनियों के जरिए पैसों की धोखाधड़ी की, जिससे बैंकों को 22,586.83 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। सीबीआई की एफआईआर के अनुसार ईडी ने तुरंत कार्रवाई की और देश-विदेश में हुए लेनदेन तथा विदेशों में संपत्ति का पता लगाया। ईडी की जांच से पता चला कि इनमें से कई संपत्तियां फर्जी कंपनियों, तीसरे पक्ष, रिश्तेदार और ट्रस्ट के नाम पर इन आरोपियों ने जुटा रखी थीं। इसके बाद ईडी ने इनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की थी। इनमें विदेशों में जमा 969 करोड़ की संपत्तियां भी शामिल हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का - अब जल्द पहुंचेगा बस्तियों में पीने का पानी असर खबर का - अब जल्द पहुंचेगा बस्तियों में पीने का पानी
वाल्व की सफाई करवाई, नवनिर्मित टंकी का निरीक्षण किया
सरकारी संपत्ति बेचने के आरोप में विपक्ष ने किया संसद भवन में प्रदर्शन, नेताओं ने लगाए सरकार विरोधी नारे
गरीबों के खून पसीने की कमाई को विज्ञापनों में पानी की तरह बहा रहे नीतीश कुमार : तेजस्वी
अधिशेष शिक्षकों के समायोजन की पोस्टिंग में शिकायतों का अंबार, गड़बड़ाया मामला
पहली बार एक साथ राज्य के विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और उपराष्ट्रपति के काफिले की सुरक्षा में बड़ी खामी
रीट की परीक्षा 27 फरवरी को निर्धारित, बोर्ड ने 10वीं-12वीं का परीक्षा कार्यक्रम आगे खिसकाया
कश्मीर में सेना ने नियंत्रण रेखा के पास पकड़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया