जम्मू-कश्मीर: नमाज अदा करने जा रहे CID इंस्पेक्टर को आतंकियों ने मारी 3 गोलियां, अस्पताल में तोड़ा दम

जम्मू-कश्मीर: नमाज अदा करने जा रहे CID इंस्पेक्टर को आतंकियों ने मारी 3 गोलियां, अस्पताल में तोड़ा दम

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक निरीक्षक की हत्या में दो आतंकवादी शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह दावा किया है। श्रीनगर के बाहरी इलाके कनिपोरा में संदिग्ध आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात एक सीआईडी निरीक्षक की हत्या कर दी।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक निरीक्षक की हत्या में दो आतंकवादी शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह दावा किया है। श्रीनगर के बाहरी इलाके कनिपोरा में संदिग्ध आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात एक सीआईडी निरीक्षक की हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि निरीक्षक पर हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मामले में कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि दो अज्ञात आतंकवादियों ने श्रीगनर के नौगाम इलाके के मेंगनवाजी में नमाज के लिए जा रहे सीआईडी निरीक्षक पर मस्जिद के सामने अंधाधुंध गोलीबारी की। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दो आतंकियों ने निरीक्षक परवेज अहमद डार पर पिस्तौल से गोलियां चलाई थी। उन्होंने बताया कि गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अहमद डार को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। अहमद डार के घर में उनकी पत्नी, बेटी (13) और बेटा (10) है। अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

 

सीआईडी निरीक्षक की हत्या की व्यापक निंदा
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अहमद डार की हत्या की कड़ी निंदा की है। सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि मैं नौगाम में आतंकवादियों द्वारा जम्मू-कश्मीर पुलिस के निरीक्षक परवेज अहमद डार की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। उनका सर्वाच्च बलिदान बेकार नहीं जाएगा, आतंकवादियों को इस कृत्य के लिए सजा दी जाएगी। शहीद के परिवार के प्रति मेरी संवेदना।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने निरीक्षक की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा केवल दुख लाती है और हमें कहीं लेकर नहीं जाती। मुफ्ती ने ट्वीट किया कि निरीक्षक परवेज अहमद की बर्बर हत्या की कड़ी निंदा करती हूं। हिंसा केवल दुख लाती है और हमें कहीं लेकर नहीं जाती। उनके परिवार के साथ मेरी सहानुभूति और एकजुटता है। दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि मैं और मेरी पार्टी के सहयोगी इस बहादुर पुलिस कर्मी निरीक्षक परवेज डार की हत्या की निंदा करते हैं। दिवंगत आत्मा को जन्नत में जगह मिले और उनके प्रियजनों को इस कठिन समय में हिम्मत मिले। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद युसूफ तारिगामी ने निरीक्षक की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा किसी भी रूप में निंदनीय है। तारिगामी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि इस तरह की हत्याओं को तत्काल रोकने की जरूरत है। 

Post Comment

Comment List