इमैनुएल मैक्रों बनें फ्रांस के राष्ट्रपति: मोदी ने मैक्रों को दी बधाई
राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने जाने पर इमैनुएल मैक्रों को बधाई दी। मोदी ने ट्विट किया कि इमैनुएल मैक्रों को फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने जाने पर इमैनुएल मैक्रों को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया कि इमैनुएल मैक्रों को फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई। मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने के लिए तत्पर हूं।
मैक्रों ने राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर में 18,779,641 मतों यानी 58.55 प्रतिशत मतों के साथ जीत हासिल की, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार एवं राष्ट्रीय रैली पार्टी की नेता मरीन ले पेन को 13,297,760 मत यानी 41.46 प्रतिशत मत मिले।
Comment List