बांध के गहरे पानी में उतरी भैंस, निकालने उतरे 2 बच्चों की डूबने से मौत
चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया
शाम को उनकी भैंस बांध में गहरे पानी में चली गई, जिसे निकालने के लिए विशाल पानी में उतर गया और डूब गया।
जयपुर। जमवारागढ़ थाना क्षेत्र में बासना गांव के तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। टोडामीणा स्थित मानतवालों की ढाणी निवासी विशाल मीणा उसकी बहन मुस्कान बासना गांव में बांध के पास भैंस चरा रहे थे। इस दौरान शाम को उनकी भैंस बांध में गहरे पानी में चली गई, जिसे निकालने के लिए विशाल पानी में उतर गया और डूब गया।
भाई के नहीं दिखने पर बहन मुस्कान भी उसकी तलाश में बांध में उतर गई और वह भी डूब गई। मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण बांध में उतर दोनों बच्चों को बाहर निकाल निम्स अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। विशाल 6 एवं मुस्कान 8 वीं में अध्ययन करती थी। मृतकों के परिजन मजदूरी करते हैं।
Comment List