RCA Under-19 टूर्नामेंट स्थगित, नहीं हुई JDCA की चयन ट्रायल

भारी वर्षा के कारण खेल गतिविधियां प्रभावित

RCA Under-19 टूर्नामेंट स्थगित, नहीं हुई JDCA की चयन ट्रायल

भारी वर्षा से मैदान गीला होने सुबह रिमझिम बरसात होने के कारण परेड की रिहर्सल आज इंडोर स्टेडियम में कराई गई। 

जयपुर। जयपुर में गुरुवार तड़के हुई भारी बरसात से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं खेल गतिविधियां भी प्रभावित हुईं। आरसीए के अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुकाबलों को मैदानों पर पानी भर जाने के कारण स्थगित कर दिया गया। 
आरसीए की एडहॉक कमेटी के सदस्य विमल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैच खेले जाने थे। जयपुर, भरतपुर, झालावाड़ और उदयपुर की टीमें अंतिम चार में पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि भारी बरसात को देखते हुए टूर्नामेंट के आगे के मैच फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। खिलाड़ियों को अभी अपने घर लौटने के लिए कहा गया है। सेमी फाइनल और फाइनल की तारीखें बाद में तय की जाएगी। 
इस बीच मानसरोवर स्थित केएल सैनी स्टेडियम में गुरुवार को होने वाली जयपुर जिला क्रिकेट संघ की अंडर-16 की चयन ट्रायल को स्थगित करना पड़ा। एडहॉक कमेटी के कन्वीनर अखिलेश मित्तल ने बताया कि सुबह जल्दी ही सभी को मैसेज भेजकर ट्रायल स्थगित करने की सूचना दे दी गई ताकि बच्चे घर से बाहर नहीं निकलें। 
सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रही स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर भी बरसात का असर पड़ा। भारी वर्षा से मैदान गीला होने सुबह रिमझिम बरसात होने के कारण परेड की रिहर्सल आज इंडोर स्टेडियम में कराई गई। 

Post Comment

Comment List

Latest News

लड़कियों के अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, पीछा करने पर निकले एलन कोचिंग व फिजिक्सवाला के स्टूडेंट्स लड़कियों के अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, पीछा करने पर निकले एलन कोचिंग व फिजिक्सवाला के स्टूडेंट्स
देर रात डेढ़ बजे शहर की सड़कों पर अंधाधुंध कार दौड़ा रहे थे और लड़कियां चीख रही थी।
सस्ता गैस सिलेंडर पाने की दौड़ में कोटा अव्वल
अंतरराष्ट्रीय साजिश रोकने में असमर्थ अमित शाह को बाहर करें मोदी: कांग्रेस
राजस्थान के वन अधिकारी तरुण मीना ने असम में प्रशिक्षण में टॉप 3 मेडल लेकर प्रदेश का नाम किया रोशन
अरावली के सिर सजा राइजिंग क्रिकेट कप के फाइनल का ताज, अंश यादव ने खेली 78 रनों की शानदार पारी
सात समंदर पार से कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे
रोडवेज बसों में महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, पैनिक बटन दबाने पर सीधे पहुंचेगी पुलिस