जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने को मजबूर कस्बेवासी
हाईलेवल पुलिया का निर्माण कार्य पूरा हो तो मिले राहत
कस्बे सहित आसपास के क्षैत्रों में झमाझम बरसात होने पर पुलिया पर गुरुवार सवेरे से ही पुलिया पर चादर चलने लगी।
सीसवाली। सीसवाली क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से खाडी नदी की छोटी पुलिया पर चादर चलने लगी है। वहीं कस्बेवासी और ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने को मजबूर है। सीसवाली में खाडी नदी पर हाईलेवल पुलिया निर्माण कार्य सालभर से चल रहा है लेकिन अभी पुलिया का निर्माण कार्य पूरा नही हुआ है। वहीं आवागमन सुचारू रखने के लिए छोटी पुलिया बनाई गई थी। कस्बे सहित आसपास के क्षैत्रों में झमाझम बरसात होने पर पुलिया पर गुरुवार सवेरे से ही पुलिया पर चादर चलने लगी। वही हाईलेवल पुलिया के पास पिछले साल बाइपास छोटी पुलिया का निर्माण किया गया था मगर पुलिया की ऊं चाई कम होने के कारण बरसात के दिनों में आए दिन डूबी रहने से आवागमन बाधित रहता है। वहीं सीसवाली उपतहसील से जुडे गांव कालूपुरा, भैरूपुरा,सोनवा, उदपुरीया,पीपल्दा के निवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने को मजबूर है।
खाडी नदी पर हाईलेवल पुलिया बन जाने के बाद बारिश में कस्बेवासियों के लिए आवागमन सरल हो जाएगा और किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।
- महेन्द्र नामा, कस्बेवासी।
अभी बारिश के समय में छोटी पुलिया पर पानी भर जाने से ग्रामीणों और आमजन को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ रहा है। जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है।
- बबलू नामा, कस्बेवासी।
सीसवाली में खाडी नदी पर हाईलेवल पुलिया का निर्माण कार्य लगातार जारी है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कस्बेवासियों को बारिश में समस्या का सामना नहीं करना पडेÞगा।
- बसंत कुमार गुप्ता, एईएन, सार्वजनिक निर्माण विभाग अंता।
Comment List