बारिश से जलमग्न बंजारा बस्ती में फंसे 8 लोगों को किया रेस्क्यू
मुनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम मौके पर भेजी गई
राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बगरू में औद्योगिक क्षेत्र के समीप बसी बंजारा बस्ती में पांच से सात फ ीट पानी बस्ती में उतर गया था, पूरी बस्ती जलमग्न हो गई।
जयपुर। भारी बरसात से बगरू थाना इलाके की बंजारा बस्ती में फंसे आठ लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया दिया है। इनमें पांच पुरुष एवं तीन महिलाएं शामिल है। एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बगरू में औद्योगिक क्षेत्र के समीप बसी बंजारा बस्ती में पांच से सात फीट पानी बस्ती में उतर गया था, पूरी बस्ती जलमग्न हो गई।
बस्ती में लोगों की फंसे होने की सूचना पर आपदा राहत एवं बचाव के लिए बटालियन मुख्यालय स्थित एच कंपनी के प्रभारी मुनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम मौके पर भेजी गई। रेस्क्यू टीम प्रभारी 10 जवानों की टीम के साथघटनास्थल पर पहुंचे। टीम कमांडर के निर्देश पर जवान रामजी लाल, दलीप, सागरमल, रामसिंह, मुकेश कुमार, देशराज, प्रकाश, बाबूलाल और विजय सिंह ने सबसे जलमग्न बस्ती में पहुंचे। बस्ती में फंसे पांच पुरुष और तीन महिलाओं को लाइफ जैकेट पहना कर रेस्क्यू बोट से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
Comment List