जिला कलक्टर ने लालसोट उपखण्ड क्षेत्र में किए निरीक्षण
लालसोट एसडीएम कार्यालय, बगड़ी में सीएचसी एवं बीआर अंबेडकर आवासीय विद्यालय, मोरेल बांध व सिंथोली बांध का किया अवलोकन
जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को लालसोट उपखंड क्षेत्र में विभिन्न जगह निरीक्षण किये।
दौसा। जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को लालसोट उपखंड क्षेत्र में विभिन्न जगह निरीक्षण किये। जिला कलक्टर ने दौरे के दौरान लालसोट एसडीएम कार्यालय, बगड़ी में सीएचसी एवं बीआर अंबेडकर आवासीय विद्यालय, मोरेल बांध व सिंथोली बांध का अवलोकन कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगडी का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सीएचसी में मरीजों से कुशलक्षेम पूछकर मिल रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों हेतु सभी चिकित्सकीय प्रबंधन बेहतर रखें एवं मरीजों का त्वरित उपचार हो। जिला कलेक्टर ने सीएचसी में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण की अपील की। साथ ही उन्होंने लगाए गए नए पौधों के पालन पोषण व देखभाल की जिम्मेदारी दी एवं अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने लालसोट उपखंड अधिकारी कार्यालय का अवलोकन कर जनहित के प्रकरणों तथा पत्थरगढ़ी एवं रास्तों के निकलवाने व अतिक्रमण हटाने संबंधित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में ई- फाइल प्रणाली को शत-प्रतिशत लागू करें एवं कोर्ट में जनहित प्रकरणों की नियमित सुनवाई करते हुए निस्तारण करवाएं। जिला कलक्टर ने बगडी में बीआर अंबेडकर आवासीय विद्यालय का अवलोकन कर बच्चों से वार्तालाप करते हुए शैक्षणिक एवं खेलकूद गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त अच्छी शिक्षा प्रदान करें, जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सके। उन्होंने बच्चों के लिए छात्रावास में समुचित प्रबंध रखने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मोरेल एवं सिंथोली बांध का अवलोकन करते हुए मानसून में अभी तक पानी के आवक की स्थिति के बारे में जाना एवं अधिक वर्षा की स्थिति में आपात व्यवस्थाओं को जांचकर समुचित बंदोबस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी लालसोट नरेंद्र कुमार मीना, पंचायत समिति विकास अधिकारी जतन सिंह गुर्जर, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन जैन, बगडी सीएचसी प्रभारी डॉ.रवि कुमार मीणा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजय कुमार मीणा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comment List